विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2020

भारतीय पूर्व फुटबॉलर का कोरोना की चपेट में आने से हुआ निधन, शोक में डूबा पूरा खेल जगत..

भारत के पूर्व फुटबॉलर हमजा कोया (Ex-India Footballer Hamza Koya) भी कोरोनावायरस का शिकार हए गए हैं

भारतीय पूर्व फुटबॉलर का कोरोना की चपेट में आने से हुआ निधन, शोक में डूबा पूरा खेल जगत..
भारत के पूर्व फुटबॉलर हमजा कोया का कोरोनावायरस से निधन

कोविड-19 का कहर इस समय पूरी दुनिया में पैर पसारता ही जा रहा है. अबतक लाखों लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. बता दें कि भारत के पूर्व फुटबॉलर हमजा कोया (Ex-India Footballer Hamza Koya) भी कोरोनावायरस का शिकार हए गए हैं. हमजा कोया का COVID-19 के संक्रमण के कारण मल्लपुरम के एक अस्पताल में मौत हो गई है. हमजा कोया ने भारत के लिए संतोष ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से खेले थे. हमजा अपने करियर में मुंबई के विभिन्न क्लबों की ओर से भी खेल चुके थे. 21 मई को ही हमजा अपने परिवार के साथ मुंबई से मल्लपुरम लौटे थे. इसके बाद 26 मई को पता चला कि वो कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

COVID-19 का लक्षण पता लगने के बाद उन्हें  अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें दो दिनों तक सांस लेने में काफी परेशानी आई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन शनिवार को उनका निधन हो गया. बता दें कि फुटबॉलर हमजा कोया के परिवार में से 5 और सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बाकी बचे परिवार वालों का ईलाज चल रहा और इस समय स्थिती बेहतर बताई जा रही है. 

 हमजा कोया (Hamza Koya) के निधन पर फुटबॉल जगत में मायूसी पसरी हुई है. फुटबॉल इंडिया ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त व्यक्त किया है. वे मशहूर क्लब मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्ट्स क्लब के लिए भी अपनी भागीदारी दे चुके हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: