विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2019

Sankashti Chaturthi 2019: संकट चतुर्थी व्रत, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, कैसा हो भोग, व्रत में क्या खाएं क्या नहीं...

Sankashti Chaturthi 2019: अब हम आपको बताते हैं कि कब मनाई जाती है संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2019). असल में हिन्‍दू कैलेंडर में महीने में दो बार चतुर्थी (Chaturthi) आती है. हिंदू कैलेंडर में कृष्ण पक्ष की पूर्णमासी के बाद आती आने वाली चतुर्थी को ही संकष्‍टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) कहते हैं.

Sankashti Chaturthi 2019: संकट चतुर्थी व्रत, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, कैसा हो भोग, व्रत में क्या खाएं क्या नहीं...
Sankashti Chaturthi 2019: हिन्‍दू कैलेंडर में महीने में दो बार चतुर्थी (Chaturthi) आती है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज माघ महीने की सकट चौथ है
इस साल यह 24 जनवरी यानी आज मनाई जा रही है.
मान्यता है कि इस दिन व्रत या उपवास करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं
नई दिल्‍ली:

Sankashti Chaturthi 2019: अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि संकष्‍टी चतुर्थी कब है? तो हम आपको बता दें कि आज माघ महीने की सकट चौथ है. इस साल यह 24 जनवरी यानी आज मनाई जा रही है. संकष्‍टी चतुर्थी के दिन आदिदेव भगवान गणेश (Lord Ganesh) का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत या उपवास करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और परेशानियां दूर होती हैं. अब हम आपको बताते हैं कि कब मनाई जाती है संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2019). असल में हिन्‍दू कैलेंडर में महीने में दो बार चतुर्थी (Chaturthi) आती है. हिंदू कैलेंडर में कृष्ण पक्ष की पूर्णमासी के बाद आती आने वाली चतुर्थी को ही संकष्‍टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi or Sakat 2019) कहते हैं. इसके अलावा आप जानते ही होंगे शुक्ल पक्ष की अमावस्या (Amavasya) के बाद आने वाली दूसरी चतुर्थी के बारे में भी, जिसे विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2019) कहा जाता है. आदिदेव गणेश (Aadidev Ganesh) के कुछ भक्त हर महीने संकष्‍टी चतुर्थी या संकट (Sankat Chaturthi) का व्रत करते हैं, लेकिन फिर भी माघ महीने में आने वाली संकट चतुर्थी अपना अगह ही महत्‍व रखती है. संकष्‍टी चतुर्थी या संकट (Sankat) का उपवास यूं तो देशभर में किया जाता है, लेकिन यह महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर किया जाता है. 

 

 

संकष्‍टी चतुर्थी या संकट चौथ (Sankat) पूजन व्रत विधि (Sankashti Chaturthi Puja Vidhi)

- सकट चौथ के दिन सुबह जल्दी उठें.
- सुबह-सुबह ही स्वयं को शुद्ध करते हुए स्नान करते हैं और भगवान गणेश का स्मरण करते हैं.
- स्नान करने के बाद गणपति का पूजन किया जाता है.
- पूजन के बाद महिलाएं पूरे दिन का निर्जल व्रत रखती हैं. 
- पूरे दिन के निर्जल उपवास के बाद शाम को फल-फूल, तिल, गुड़ आदि से गणेश जी विधि-विधान से पूजन किया जाता है. 
- गणपति की पूजा में दूब चढ़ाना शुभ माना जाता है.
- इसके बाद चांद को जल चढ़ाकर जल ग्रहण किया जाता है.

 


संकष्‍टी चतुर्थी की तिथि और शुभ मुहूर्त (Sankashti Chaturthi Shubh Muhurt)

माघ कृष्‍ण संकष्‍टी चतुर्थी 23 जनवरी को रात 11 बजकर 59 मिनट से शुरू हो कर 24 जनवरी को रात 08 बजकर 54 मिनट तक रहेगी. 

 

j3si5bl

Sankashti Chaturthi 2019: सकट चौथ का व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पूरा होता है

 

संकष्‍टी चतुर्थी पर जानें चांद निकलने का समय (Sankashti Chaturthi Moon Rise Time Today)

चंद्रोदय का समय: सकट चौथ का व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पूरा होता है. तो 24 जनवरी को रात 08 बजकर 02 मिनट चांद निकलने के बाद आप चंद्र को अर्घ्य दे सकती हैं. 


संकष्‍टी चतुर्थी का महत्‍व (Sankashti Chaturthi Significant)

हिंदू धर्म में हर व्रत का अपना अलग महत्व है. ठीक ऐसे ही संकष्‍टी चतुर्थी का भी अपना ही महत्व है. संकष्टी चतुर्थी का मतलब है संकट हरने वाली चतुर्थी. मान्यता है कि इस दिन यदि गणपति का पूजन और व्रत किया जाए तो सभी दुखों का अंत होता है.

 

डाइट में शामिल करें ये तीन देसी फूड, बाल झड़ने की समस्‍या से मिलेगा छुटकारा


क्या बनाएं संकष्टी चतुर्थी पर भोग में (Sankashti Chaturthi Food)

कौन नहीं जानता कि हिंदूओं के आदिदेव गणेश को लड्डू बेहद प्रिय हैं. उनके वाहन मूषक के हाथ में भी कई बार लड्डू देखा जाता है. इस दिन आप गणपति को तिल के लड्डुओं का भोग लगाएं. यह विशेष फल देने वाला माना जाता है. इसके साथ ही साथ यह भी कहा जाता है कि व्रत खोलने से पहले जब आप चांद को जल दे रही हों तो हाथ में भी तिल रखें. मान्यता है कि इस दिन व्रत खोलते समय भी सबसे पहले तिल के लड्डू खाने से व्रत का प्रताप बढ़ता है. इतना ही नहीं इस दिन तिल दान करना भी शुभ माना जाता है. 

 

 

nhpiufm8

Sankashti Chaturthi 2019:  इस दिन व्रत खोलते समय भी सबसे पहले तिल के लड्डू खाने से व्रत का प्रताप बढ़ता है.

 

संकट चतुर्थी के दिन क्या न खाएं

यह तो सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में तामसिक भोजन को नहीं ग्रहण किया जाता. खासकर व्रत वाले दिन तामसिक आहार न लें. संकट चतुर्थी के दिन इस दिन तिल का दान करना चाहिए. इसके साथ ही साथ यह मान्यता है कि संकट चतुर्थी के दिन कंद-मूल का सेवन नहीं करना चाहिए. कंद मूल वह चीजे हैं जो जमीन के अंदर होती हैं जैसे प्याज, गाजर, शलगम, लहसुन, मूली वगैरह. 


और खबरों के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sankashti Chaturthi, Sankashti Chaturthi 2019, Sankat Chaturthi, Sakat, संक‍ष्‍टी चतुर्थी 2019