विज्ञापन
This Article is From May 31, 2017

रमजान कैलेंडर 2017: सेहरी और इफ्तार खाने का समय

रमजान कैलेंडर 2017: सेहरी और इफ्तार खाने का समय
रमज़ान का पवित्र माह पिछले शनिवार से शुरू हो चुका है, पूरे देश में खुशनुमा माहौल छाया हुआ है. इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा महीना रमज़ान होता है. यह मुसलमानों के लिए आस्था का प्रतीक है, क्योंकि यह वही माह है जब सबसे पहले क़ुरान को लोगों के सामने लाया गया था. यह माना जाता है कि इस रमज़ान के महीने में जन्नत के दरवाजे खुल जाते हैं, जहन्नुम के दरवाजे बंद हो जाते हैं. जिसके पीछे बुरी ताकतों को कैद कर दिया जाता है.

जिस रात में सबसे पहले पैगम्बर मोहम्मद ने कुरान को देखा था उस रात को ललित उल क़दर के नाम से जाना जाता है. यह माना जाता है जो इस समय सच्चे दिल से अल्लाह को याद करते उनके सारी इच्छा पूरी होती हैं.
 
ramadan
रमज़ान का महीना मुसलमांनो के लिए आस्था का प्रतिक है


पूरे रमजान माह में मुसलमान रोजे रखते हैं. रोजा करने का अहम् उद्देश्य लोगो को मोह माया से दूर रखना और दान के लिए प्रेरित करना है. हर मुसलमान के लिए रोजा फर्ज किया गया है, लेकिन जो लोग विक्लांग हैं या किसी भी बीमारी या परेशानी से जूझ रहे हैं जैसे मासिक धर्म, गर्भवती महिला वगैरह उन्हें ये रोज़ा न करने की अनुमति भी दी गई है.

सेहरी और इफ्तार 
जो खाना सुबह में सूरज उगने से पहले खाया जाता है उसे सेहरी के नाम से जाना जाता है. सेहरी में पूरा परिवार सुबह उठकर पहले नमाज़ पढता है उसके बाद सेहरी खाता. इसके बाद शाम को सूर्यास्त होने के बाद इफ्तार किया जाता है. इफ्तार में सबसे पहले खजूर से अपना रोज़ा तोड़ता है. कहा जाता है के पैगम्बर मोहम्मद ने सिर्फ तीन खजूर से अपना रोज़ा तोड़ा था.

पांचवी प्रार्थना में से हर चौथी प्रार्थना को मग़रिब दुआ के नाम से जाना जाता है. इस दिन बहुत से समुदाय के लोग साथ में अपना रोज़ा खोलते है. इनके इफ्तार के खाने में शरबत से लेकर चिकन और मटन तक शामिल होता है. 
 
ramzaan
यह रोज़ा आमतौर पर कौमार्य अवस्था में शुरू करना अनिवार्य होता है

पांचवी प्रार्थना में से हर चौथी प्रार्थना को मग़रिब दुआ के नाम से जाना जाता है. इस दिन बहुत से समुदाय के लोग साथ में अपना रोज़ा खोलते है. इनके इफ्तार के खाने में शरबत से लेकर चिकन और मटन तक शामिल होता है. ​

 
DATEDAYSEHRIIFTAAR
28 May 2017रविवार4:29 a.m.7:15 p.m.
29 May 2017सोमवार 4:29 a.m.7:15 p.m.
30 May 2017मंगलवार 4:29 a.m7:16 p.m.
31 May 2017बुधवार 4:29 a.m7:16 p.m.
1-Jun-17गुरुवार 4:28 a.m7:16 p.m.
2-Jun-17शुक्रवार 4:28 a.m7:17 p.m.
3-Jun-17शनिवार 4:28 a.m7:17 p.m.
4-Jun-17रविवार 4:28 a.m7:17 p.m.
5-Jun-17सोमवार 4:28 a.m7:18 p.m.
6-Jun-17मंगलवार 4:27 a.m7:18 p.m.
7-Jun-17बुधवार 4:27 a.m7:18 p.m.
8-Jun-17गुरुवार 4:27 a.m7:19 p.m.
9-Jun-17शुक्रवार 4:27 a.m7:19 p.m.
10-Jun-17शनिवार 4:27 a.m7:19 p.m.
11-Jun-17रविवार 4:27 a.m7:20 p.m.
12-Jun-17सोमवार 4:27 a.m.7:20 p.m.
13-Jun-17मंगलवार 4:27 a.m.7:20 p.m.
14-Jun-17बुधवार 4:27 a.m.7:20 p.m.
15-Jun-17गुरुवार  4:27 a.m.7:21 p.m.
16-Jun-17शुक्रवार 4:27 a.m.7:21 p.m.
17-Jun-17शनिवार 4:27 a.m.7:21 p.m.
18-Jun-17रविवार 4:27 a.m.7:21 p.m.
19-Jun-17सोमवार 4:27 a.m.7:21 p.m.
20-Jun-17मंगलवर 4:27 a.m7:22 p.m.
21-Jun-17बुधवार 4:28 a.m.7:22 p.m.
22-Jun-17गुरुवार 4:28 a.m.7:22 p.m.
23-Jun-17शुक्रवार 4:28 a.m.7:22 p.m.
24-Jun-17शनिवार 4:29 a.m.7:23 p.m.
25-Jun-17रविवार 4:29 a.m.7:23 p.m.
26-Jun-17सोमवार 4:29 a.m.7:23 p.m
 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कोका-कोला भारत में लॉन्च करने वाली है स्मार्टफोन-Details Inside
रमजान कैलेंडर 2017: सेहरी और इफ्तार खाने का समय
Meal With A View: Sayani Gupta Shared A Wonderful Meal With View, See Pics Here
Next Article
Meal With A View: सयानी गुप्ता ने शेयर किया शानदार मील विद व्यू, यहां देखें तस्वीरें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com