विज्ञापन

सहरी में 10 लीटर पानी पीने से हिना खान का ऐसा हुआ हाल, शेयर किया वीडियो, लिखा- रमजान के आखिरी...

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर रमजान के आखिरी दिनों में सहरी से जुड़ा एक फनी वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.

सहरी में 10 लीटर पानी पीने से हिना खान का ऐसा हुआ हाल, शेयर किया वीडियो, लिखा- रमजान के आखिरी...
Hina Khan Ramadan Video: हिना खान ने हिजाब में शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

स्टेज 3 ब्रेस्ट केंसर से जूझ रहीं हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रमजान के महीने में उन्होंने कई सारी वीडियो और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. इसी बीच रमजान के आखिरी दिनों की एक वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर की है, जिसमें हिना फ्लॉवर प्रिंट हिजाब पहने बेड पर पेट पकड़कर लेटी हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को देखने के बाद फैंस ने हंसने वाली इमोजी की बहार कमेंट सेक्शन में लगा दी है. 

दरअसल, हिना खान ने वीडियो शेयर किया, जिसके ऊपर लिखा, जब आप सहरी में 10 गैलन (37 लीटर) पानी पी लेते हैं तो ऐसा होता है. नींद किसको  आएगी. मेरे हर दिन की कहानी. इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, रिलेटेबल हाहाहा आखिरी कुछ रमजान रील आ रही हैं.. क्लिप को देखने के बाद फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है. 

कैंसर की बात करें तो हाल ही में हिना खान ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि संजय दत्त से उनकी मुलाकात कैसी रही. उन्होंने कहा, "अगले दिन, मैं उनसे मिली. वह कहीं शूटिंग कर रहे थे. हमने साथ में कुछ समय बिताया. हमने अपनी जर्नी पर चर्चा की. इस दौरान, पॉजीटिव व्यक्ति मुझसे कहता रहा, 'हिना, याद रखो, तुम्हें कभी कैंसर नहीं था, तुम्हें यह नहीं है, और तुम्हें यह कभी नहीं होगा. बस यह याद रखो. कुछ नहीं है. मैं हैरान थी कि यह उन तक पहुंच गया. मेरा इरादा लोगों तक सकारात्मकता फैलाने के लिए इसे पहुंचाना था, कि इससे निपटने का यह तरीका भी है. मैंने भी ऐसा किया. मैंने अपनी कीमोथेरेपी के दौरान सब कुछ किया. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह मुझसे संपर्क करेगा. 

गौरतलब है कि एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान एक और उमराह सफलतापूर्वक किया था, जो कि सर्जरी के बाद उनकी शारीरिक सीमाओं को देखते हुए मक्का जाना उनके लिए लगभग एक सपने के सच होने जैसा था.  हिना ने बताया कि जब खुदा चाहते हैं कि कोई उनके घर आए, तो ब्रह्मांड उनकी बात जरूर सुनता है. हालांकि हिना ने आगे सलाह दी कि हर किसी को हमेशा अपने डॉक्टरों की बात सुननी चाहिए क्योंकि हर किसी की यात्रा और शरीर अलग-अलग होता है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: