
देसी घी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा में करनाल की राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान ने ऐसा घी तैयार किया है जिसमें कोलेस्ट्रोल 85 से 90 फीसद तक हटा दिया गया है। इस घी के लिए आपको ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। ये जल्द ही बाजार में उबलब्ध होगा।
खाने में देसी घी का जायका किसे पसंद नहीं। खासकर उत्तर भारत में जहां दाल में देसी घी का तड़का सदियों पुरानी रवायत है। जो आज भी हर गृहणी की रसोई में ख़ास मकाम रखती है, लेकिन इसमें पाये जाने वाले कोलेस्ट्रॉल से दिल की बीमारी के बढ़ते खतरे से देसी घी का स्वाद कुछ फीका हुआ है।
Masoor Dal For Skin: ये 5 तरीके लाएंगे चेहरे में गजब का निखार
Skin Care Tips : बदलते मौसम में यूं रखें स्किन का ख़्याल
ऑयली स्किन... अब और नहीं, घर पर ही बनें ये फेस मास्क आएंगे काम
सर्द मौसम से प्यार करेगी आपकी स्किन, बस रखें इन खास बातों का ध्यान...
Nutmeg (Jaiphal) For Skin: जायफल करेगा कमाल, त्वचा में आएगा नया निखार...
टॉप 7 टिप्स, जो गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए हैं जरूरी
चंडीगढ़ की पायल डोगरा कहती हैं कि मार्किट में लोग कहते हैं की लेस्स फैट नो फैट है, लेकिन अभी तक हमें ऐसे ऑप्शन नहीं मिल रहे हैं। हम लोग घर पर ही खुद मेहनत करके क्रीम निकालकर बड़ी मेहनत से घी बनाते हैं, ताकि हम बच्चों को प्योर और अच्छा घी दे सकें।
लेकिन अब पायल और उनकी जैसे तमाम गृहणियों की उलझन का हल करनाल के इस संस्थान ने खोज लिया है। यहां के वैज्ञानिकों ने ऐसा देसी घी तैयार किया है जो आपके दिल का ख्याल तो रखेगा ही साथ ही होगा स्वाद में भी पहले जैसा ही रहेगा।
एनडीआरआई के निदेशक ए.के. श्रीवास्तव बताते हैं कि संस्थान ने एक टेक्नोलॉजी डेवेलप की है जिससे लो कोलेस्ट्रॉल घी बनाया गया है इस टेक्नोलॉजी के ज़रिये हम 85-90 फीसद तक जो कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर को ख़राब करता है उसको रिमूव कर दिया है सबसे अच्छी बात ये है कि घी की जो गुणवत्ता है जो कि हमारे फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने तय की है उसके मानकों को पूरा करता है।
चाहते हैं शाइनी स्किन? ट्राई करें मौसम्बी और देखें रिजल्ट
अब मिलेगी Celebrity जैसी स्किन, खुल गया है यह राज, निकला इतना आसान...
चेहरे पर दिखने लगे हैं पिंपल्स, तो आजमाएं इन आसान नुस्खों को
गर्मियों में पुदीने के ये 5 फेस पैक देंगे आपकी स्किन को ग्लो ही ग्लो
लगी शर्त! स्किन की इतनी सारी प्रॉब्लम्स को दूर करेगी एक आइस क्यूब...
देश में दिल के रोगों से सबसे ज़्यादा मौतें होती हैं। कोलेस्ट्रॉल से बचने के लिए डॉक्टर भी घी-तेल रहित खाने की सलाह देते हैं। ओमनी हॉस्पिटल के डॉक्टर संदीप छठ्वाल कहते हैं कि अगर इन्होंने घी में से कोलेस्ट्रॉल हटा दिया है, जोकि एक एनिमल प्रोडक्ट है। जैसा ये दावा कर रहे हैं कि 80 से 90 फीसद कोलेस्ट्रॉल हटाया दिया गया है तो मुझे लगता है ये बहुत अच्छा विकल्प होगा लोगों के लिए। क्योंकि हमें सिर्फ 10 फीसद सैचुरेटेड फैट चाहिए हमारे शरीर के लिए।
एनडीआरआई अब देशभर के घी निर्माता कंपनियों से अनुबंध कर रहा है ताकि ये घी जल्द से जल्द आपकी रसोई तक पहुंच सके। चूंकि तकनीक हस्तांतरण के लिए एनडीआरआई कोई ज़्यादा फीस नहीं ले रहा, इसलिए उम्मीद है कि इस घी की कीमत बाजार में मौजूद अन्य देसी घी के ब्रांड्स जितनी ही होगी।
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं