विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2022

घर पर लेना है Pizza का स्वाद तो झटपट बनाएं पिज्ज़ा टोस्ट, नोट करें रेसिपी

Instant Pizza Toast: बड़े हो या फिर बच्चे पिज्जा तो सभी का फेवरेट होता है. लेकिन आप बाजार का महंगा पिज्जा नहीं मंगवाना चाहते और घर पर ही अवलेबल चीजों में वहीं टेस्ट पाना चाहते हैं तो आप टोस्ट पिज़्ज़ा ट्राई कर सकते हैं.

घर पर लेना है Pizza का स्वाद तो झटपट बनाएं पिज्ज़ा टोस्ट, नोट करें रेसिपी
Pizza Toast Recipe: पिज्जा टोस्ट बनाने की आसान रेसिपी.

शाम को दोस्त घर आ गए हों या फिर अकेले बैठे-बैठे भूख लगी हो और कुछ बनाने का मन न कर रहा हो तो ऐसी हालत में फटाफट पिज्जा ऑर्डर कर लेना ही सूटेबल लगता है. बड़े हो या फिर बच्चे पिज्जा तो सभी का फेवरेट होता है. लेकिन आप बाजार का महंगा पिज्जा नहीं मंगवाना चाहते और घर पर ही अवलेबल चीजों में वहीं टेस्ट पाना चाहते हैं तो आप टोस्ट पिज़्ज़ा ट्राई कर सकते हैं. लंच हो या बच्चों की स्कूल का टीफिन ये परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. इसे बनाना भी काफी आसान है, तो आइए इसकी रेसिपी जान लेते हैं.

पिज्जा टोस्ट बनाने के लिए सामग्री-

  • अपनी पसंद की ब्रेड (सैंडविच ब्रेड, देसी पावः
  • पिज्जा चटनी (सॉस या जार्ड पास्ता सॉस)
  • मोत्ज़ारेला चीज़
  • पैपरोनी
  • ओरिगैनो

Sendha Namak Ke Fayde: एसिडिटी से लेकर मसल्स पेन तक, जानें सेंधा नमक खाने के चमत्कारिक फायदे

पिज्जा टॉपिंग

  • पैपरोनी
  • मशरूम
  • अनानास के टुकड़े
  • ऑलिव

पंजाबी स्टाइल सरसो का साग बनाने के लिए आजमाएं ये ट्रिक्स- Video Inside

पिज्जा टोस्ट बनाने का तरीका-

  • स्लाइस की हुई ब्रेड को अपने ओवन के ग्रिल/ब्रॉयलर के नीचे टोस्टर में डालें. आप सामान्य टोस्टर में डाल कर भी इसे टोस्ट कर सकते हैं.
  • टोस्टेड ब्रेड के स्लाइस को रिमेड बेकिंग शीट पर रखें. अब इस टोस्ट के ऊपर पिज्जा सॉस चारों तरफ फैलाते हुए अच्छे से लगाएं. घिस कर रखा हुआ या फिर कटा हुआ मोज़ेरेला चीज़ इस पर फैला दें. अब अपनी पसंद की टॉपिंग इसके ऊपर रखें. अब इस पर ओरिगैनो डालें और फिर बेक करने के लिए ओवेन में डालें.
  • चीज के पिघलने तक आप इस पिज्जा टोस्ट को पकने दें और फिर ओवन से निकाल लें. आप सॉस और चिल्ली फ्लेक्स डाल कर इसे गर्मागर्म सर्व करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पिज्जा टोस्ट बनाने का तरीका, Pizza Toast Recipe, Pizza Toast, Instant Pizza Toast, Pizza Toast At Home, Pizza Toast IN Hindi, Easy Pizza Toast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com