
फलों के राजा आम के दिवानों के लिए एक खुशखबरी है। नवाबों के शहर, लखनऊ में ताज़े आमों को सामान्य से परे होकर ख़ास तरह से तैयार किया जा रहा है। नया स्वाद और नई महक रखने वाला यह आम पहले से ज़्यादा रस से भरा हुआ है।
लखनऊ में मौजूद फूड चेन के आउटलेट प्रबंधक अभिषेक वर्मा का कहना है कि “ग्राहक अब शेक और स्मूदी के अलावा आम से बनी नई रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं”।
मधुरिमा मिठाई के मालिक हर्षद गुप्ता का कहना है कि बच्चों के साथ अब बड़े-बूढ़े भी हमारे यहां आकर आम से बनी नई डिश की मांग करते हैं, जिसके चलते हमारे शेफ ने कई नई रेसिपी विकसित की हैं। इनमें मैंगो पैशन और मैंगो कुल्फी की डिमांड सबसे ज़्यादा है। चॉकलेट और अलफांसो आम से तैयार की जाने वाली डिश, मैंगो पैशन तीन लेयर में बनी है। इसकी पहली लेयर आम की है, दूसरी व्हाइट क्रीम और तीसरी डार्क चॉकलेट की है। दाम की अगर बात करें, तो यह 1,100 रूपये प्रति किलो है।
डायबिटीज टिप्स और नुस्खों के लिए ये भी पढ़ें - More Diabetes Tips and Remedy
Diabetes: ये तीन चीजें करेंगी ब्लड शुगर लेवल को कम, यहां है आयुर्वेदिक नुस्खे...
Eggs For Diabetes: क्या डायबिटीज रोगी खा सकते हैं अंडे? यहां है जवाब
Diabetes: यह तीन चाय करेंगी Blood Sugar को कंट्रोल, डायबिटीज़ होगी दूर...
Diabetes Management: कंट्रोल होगा ब्लड शुगर और डायबिटीज, जानें लहसुन के फायदे
Diabetes And Blood Sugar Levels: डायबिटीज से जुड़े 8 झूठ, जिन्हें सच मानते आए हैं आप
Tulsi Leaves For Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में कैसे काम आती है तुलसी...
Diabetes Management: शकरकंदी के हैं कई फायदे, सही रहता है ब्लड शुगर
देखते ही मुंह में पानी ला देने वाली मैंगो पिस्ता कुल्फी केसर, दूध, आम, खोया, चावल के आटे और बादाम को मिलाकर बनाई गई है, जिसे कुल्हड़ में डालकर परोसा जाता है। इस कुल्फी का दाम 60 रुपये है।
नवल किशोर रोड, लखनऊ में मौजूद एक पुरानी मिठाई की दुकान के मालिक राम आसरे के यहां मैंगो खीर के दिवाने भी कुछ कम नहीं है। मीठे और रसीले आम, दूध और खोए से बनने वाली यह खीर सभी की पसंदीदा मिष्ठान है। ग्राहक आदेश राव का कहना है कि वह तो हर गर्मी इस खीर के परोसे जाने का इंतजार करते हैं।
इसके अलावा कई लोग खट्टी-मिठी कढ़ी, मैंगो ट्रफल, मैंगो सूफल, मैंगो शाही टूकड़ा और मैंगो केक जैसी डिश सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। तो इन सभी वैराइटी को चखने के लिए आप कब लखनऊ जा रहे हैं?
और खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं