विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

Garlic Pickle In Winter: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने ही नहीं सर्दी-जुकाम से भी बचाने में मददगार है लहसुन का अचार, नोट करें रेसिपी

Garlic Pickle In Winter: लहसुन फ्लू और सामान्य सर्दी जैसी बीमारियों की गंभीरता को रोकने और कम करने में मदद करती है.

Garlic Pickle In Winter: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने ही नहीं सर्दी-जुकाम से भी बचाने में मददगार है लहसुन का अचार, नोट करें रेसिपी
Garlic Pickle: सर्दियों में ऐसे बनाएं लहसुन का अचार.

लहसुन में मैग्नीशियम, विटामिन बी6, विटामिन सी, सेलेनियम और फाइबर पाया जाता है, जो हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. सर्दियों के दिनों में ये शरीर को गर्म रखता है. लहसुन फ्लू और सामान्य सर्दी जैसी बीमारियों की गंभीरता को रोकने और कम करने में मदद करती है. लहसुन से इम्यूनिटी भी स्ट्रांग होती है. सर्दी में लहसुन के अचार के साथ सेहत के संग स्वाद भी पा सकते हैं.

लहसुन का अचार बनाने के लिए सामग्री-

  • लहसुन (छिले हुए)- 100 ग्राम
  • सरसों का तेल
  • सिरका
  • हींग
  • कश्मीरी लाल मिर्च
  • नमक
  • हल्दी
  • सरसों
  •  मेथी
  •  सौंफ

Food For Winter: इम्यूनिटी को बढ़ाने और ठंड से बचने के लिए अभी से डाइट में शामिल करें ये फूड्स

लहसुन का अचार बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक कड़ाही या पैन गरम कर उसमें सरसों का तेल डालें और उसे पकाएं.
  • तेल पक जाने पर गैस बंद कर दें और तेल उतार कर रख दें.
  • जब तेल हल्का सा गुनगुना रहे तब इसमें हींग मिला दें.
  • अब इस तेल में लहसुन डालें. अब कड़ाही एक बार फिर गैस पर चढ़ाएं, इस बार गैस को एकदम धीमा रखना है. तेल में लहसुन को हल्का सा पकाना है, बस नरम कर लेना है.
  • अब इसमें नमक, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर मिलाएं.
  • कड़ाही गैस से नीचे उतारें और सरसों, सौंफ और मेथी का पाउडर बनाकर अचार में ऐड करें.
  • अब इस अचार में आपको सिरका मिलना है.
  • इसके बाद सभी को एक साथ अच्छे से मिला लें और जार में भर कर रख दें.
  • रोटी, पराठे या दाल-चावल के साथ आप इसका मजा ले सकते हैं. सर्दियों के दिनों में ये खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है, सेहत के लिए भी अच्छा है.

Protein for Vegetarians: वेजिटेरियन लोगों के लिए मैक्सिमम प्रोटीन के 5 बेस्ट स्रोत, अक्सर खाने पर करें विचार

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Garlic Pickle Recipe, Garlic Pickle, लहसुन का अचार रेसिपी, Garlic Pickle In Winter, Garlic Pickle At Home, Lahsun Ka Achar, लहसुन का अचार, लहसुन का अचार कैसे बनाएं, लहसुन का अचार की आसान विधि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com