
बॉलीवुड अदाकारा जान्हवी कपूर (Actress Janhvi Kapoor) अपनी फिल्म धड़क की सफलता से बेहद खुश हैं. इस फिल्म से जान्हवी को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने का मौका दिया है. बॉलीवुड में 'धड़क' (Dhadak) फिल्म से डेब्यू करने वाली दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) कुछ रोज पहले ही स्विट्जरलैंड में जाह्नवी ने एक बेहद बिंदास तेवर में फोटोशूट कराया. बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी इस लाइमलाइट का पूरा लुत्फ उठा रही हैं. इंटरनेट पर आने वाली जाह्नवी की तस्वीरें लोग काफी पसंद की जा रही हैं.
Shatavari: क्या हैं सेक्स पावर बढ़ाने के लिए मशहूर शतावरी के फायदे और नुकसान...
Improve Sex Life: सेक्स पावर बढ़ाएंगे ये 10 फूड, आज ही करें ट्राई...
शीघ्रपतन दूर करने वाली इस बूटी संग ये तीन चाय करेंगी कमाल, डायबिटीज़ होगा दूर
अब अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारियों में जुटी जाह्नवी कपूर की हर फोटो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. जाह्नवी भी इस प्लैटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं और अपनी एक्टिविटीज के तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में उन्होंने गोल्डन और पिंक कलर का मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहना है. और तस्वीर को देखकर लग रहा है कि वे कहीं जल्दी पहुंचने के लिए भाग रही हैं. इससे भी फनी है उनकी तस्वीर का कैप्शन. इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए जाह्नवी ने लिखा है- 'खाना तैयार है'. इससे खाने के लिए जाह्नवी का प्यार साफ झलकता है. इसके अलावा वे पहले भी खाने को लेकर अपनी पसंद जाहिर करती रही हैं. एक नजर इस तस्वीर पर-
समोसा चुराते दिखे ब्रिटेन के राजकुमार, वीडियो हुआ VIRAL...

इससे पहले भी जाह्नवी कपूर इस तरह के पोस्ट शेयर करती रही हैं-
#WeightLoss: 5 लीन प्रोटीन से भरपूर आहार जो डाइट में होने मस्ट हैं...
जब जाह्नवी कपूर ने उठाया टिका और कबाब का लुत्फ...
Finds IIT-Bombay: नमक नहीं प्लास्टिक खा रहे हैं आप, बड़ी कंपनियों का नमक भी शुद्ध नहीं...

अपने दोस्त के साथ खाने का लुत्फ उठाती जाह्नवी कपूर.
रोज सुबह भूखे रह जाते हैं चीन के एक-तिहाई लोग, क्या है इसकी वजह...

और जाह्नवी के इंस्टाग्राम पर शेयर ये तस्वीर जरूर आपके मुंह में पानी ला देगी.
क्या है कोंकणा सेन की नजर में 'Best Monsoon Snack', क्या आपको भी आएगा पसंद!

अक्सर जिम के बाहर दिखने वाली जाह्नवी खानी की भी शौकीन हैं. वे अक्सर ऐसी तस्वीरें साझा किया करती हैं. वह फ्राईड, मीठा और बाहर का खाना खाने के साथ-साथ इस बात को अपने फैन्स के साथ साझा भी करती हैं कि उन्हें यह कितना पसंद हैं. जाह्नवी को राजस्थान का लाल मास और जलेबी बहुत पसंद हैं. (Read- श्रद्धा कपूर को हुआ डेंगू, तो रुकी 'साइना' की शूटिंग )
बता दें कि जाह्नवी कपूर ने मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. 'धड़क' 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो मिलकर फिल्म का निर्माण किया था. जाह्नवी की यह पहली फिल्म थी, जबकि उनके को-स्टार ईशान खट्टर की पहली फिल्म ईरानी फिल्मकार माजित मजीदी की 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' थी.
Happy Halloween Day: हैलोवीन पार्टी में बनाएं ये 5 तरह के केक
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं