विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2020

Indian Cooking Tips: जब भी हो मीठा खाने का मन फटाफट नारियल और ब्रेड से बनाएं ये टेस्टी बर्फी

Indian Cooking Tips: नारियल बर्फी खाने में बहुत ही टेस्टी होती है. इसको बनाने के लिए आपको कुछ आवश्यक सामग्री की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन इसको हेल्दी बनाना चाहते हैं तो आप इसमें कुछ नट्स का इस्तेमाल कर सकते है.

Indian Cooking Tips: जब भी हो मीठा खाने का मन फटाफट नारियल और ब्रेड से बनाएं ये टेस्टी बर्फी
Indian Cooking Tips: नारियल बर्फी बनाने के लिए नारियल और ब्रेड स्लाइस की जरूरत होती है.

Indian Cooking Tips: बर्फी एक ऑल टाइम हिट ट्रेडिशनल इंडियन डेज़र्ट है. यहां पर बहुत से बर्फी के प्रकार है, जिनमें से नारियल की बर्फी उन्ही में से एक है. जो लोगों को बहुत पसंद है. नारियल का पौष्टिक स्वाद और क्रीमी बनावट सॉफ्टनेस के लिए जानी जाती है. जो हमेशा एक भारतीय मिठाई की थाली पर नजर आती है. यदि आपको कभी भी नारियल की बर्फी के लिए क्रविंग हुई होगी तो आपके पास समय और सामग्री नहीं होगी. तो यहां एक रेसिपी है. जिसे आप आसानी से ब्रेड के साथ अपनी पसंदीदा मिठाई बना सकते है. वह भी 15 मिनट में.

आपको बस एक मुट्ठी आम सामग्री को इकट्ठा करने की आवश्यकता है. नारियल, चीनी, घी, बादाम, काजू और ब्रेड स्लाइस. ब्रेड के डार्क पार्ट को हटा दें और ब्रेड क्रम्ब्स बनाने के लिए स्लाइस को पीस लें नारियल के टुकड़ों को भी पीसकर बारीक कर लें. फिर ब्रेड के टुकड़ों को थोड़े से दूध में भिगोकर रखें और इसे नरम और मुलायम होने दें. फिर बादाम और काजू को क्रस या पीस लें. अब आप अपनी ब्रेड बर्फी बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 

यूट्यूब चैनल 'कुकिंग विद रेशू' की इस रेसिपी वीडियो को देखें कि इस बर्फी को कितनी आसानी से बनाया जा सकता है.

यहां पर देखें नारियल की ब्रेड बर्फी बनाने का वीडियो:

कड़ाही में घी के साथ नारियल और चीनी को भूनें, इसमें बादाम और काजू, और दूध से लथपथ ब्रेड क्रम्ब्स डालें. अच्छी तरह से मिलाएं और लगभग 10 मिनट तक पकाएं. आखिर में इलायची पाउडर डालें. बर्फी के मिश्रण को घी लगी प्लेट पर फैलाएं और इसे कमरे के तापमान तक ठंडा होने दें. फिर इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रखें. इसे मनचाहे आकार में काटें और सर्व करने से पहले अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Keto Dal Makhani Recipe: वजन घटाने के लिए खाने के टेस्ट से समझौता नहीं करना चाहते तो केटो डाइट को अपनाएं!

Aloo Tikki Recipe: रेस्टोरेंट स्टाइल से घर पर बनाएं टेस्टी आलू टिक्की बर्गर रेसिपी

High-Protein Diet: वेट लॉस के लिए डाइट में शामिल करें ये हेल्दी चिकपीस सूप

Immunity Drink: इम्यूनिटी को बूस्ट करने में आपकी मदद करेगा ये ऑरेंज डिटॉक्स ड्रिंक!

Healthy Diet: कुकुम्बर मसाला छाछ ड्रिंक इम्यूनिटी को बढ़ाने और वजन को घटाने में लाभदायक!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: