विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2023

Homemade Hot Chocolate: सर्दियों में घर पर ऐसे बनाएं हॉट चॉकलेट, स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी जबरदस्त

Homemade Hot Chocolate: हॉट चॉकलेट बेहद टेस्टी तो होती है लेकिन ये भी सच है कि इसमें कैलोरी भी होती है. ऐसे में अगर आप हॉट चॉकलेट में शुगर की मात्रा कम रखना चाहते हैं तो दूध की जगह बादाम का दूध या डार्क चॉकलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Homemade Hot Chocolate: सर्दियों में घर पर ऐसे बनाएं हॉट चॉकलेट, स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी जबरदस्त
Homemade Hot Chocolate: हॉट चॉकलेट बनाने का आसान तरीका.

सर्दियों की शाम में कोई हॉट ड्रिंक मिल जाए तो इससे बड़ी राहत कुछ नहीं हो सकती. सर्दियों की शाम के लिए हॉट चॉकलेट परफेक्ट है. आप बाजार में मिलने वाली हॉट चॉकलेट इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो घर पर ही इसे तैयार कर सकते हैं. हॉट चॉकलेट बनाना आसान है और इसके लिए केवल कुछ सामग्री की आवश्यकता होती है. चॉकलेट के एक टुकड़े और कुछ कोको पाउडर के साथ आप बेहद क्रीमी और चॉकलेटी कप हॉट चॉकलेट बना सकते हैं. हॉट चॉकलेट बेहद टेस्टी तो होता है लेकिन ये भी सच है कि इसमें कैलोरी भी होती है. ऐसे में अगर आप हॉट चॉकलेट में शुगर की मात्रा कम रखना चाहते हैं तो दूध की जगह बादाम का दूध या डार्क चॉकलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, डायबिटीज पेशेंट भी इस तरह इसका सेवन कर सकते हैं.

हॉट चॉकलेट बनाने के लिए सामग्री-

  • 1 कप दूध (स्किम्ड मिल्क)
  • 1 बड़ा चम्मच कोको पाउडर
  • चीनी
  • 1 छोटा चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट
  • अपनी पसंद की चॉकलेट का आधा बार
  • मार्शमैलो, व्हीप्ड क्रीम, दालचीनी पाउडर, कारमेल सॉस.
s21rt098

Lohri 2023 Recipes: लोहड़ी पर मीठे में बनाएं ये चीज़ें, सेलिब्रेशन का मजा हो जाएगा डबल

हॉट चॉकलेट बनाने का तरीका- Homemade Hot Chocolate Recipe:

  • एक सॉस पैन लें और उसमें थोड़ा दूध गर्म करें. अगर आप चाहते हैं कि आपकी हॉट चॉकलेट गाढ़ी और क्रीमी हो तो होल मिल्क का इस्तेमाल करें लेकिन अगर आप इसे सेहतमंद बनाना चाहते हैं तो आप इसमें स्किम्ड मिल्क या बादाम मिल्क डालें. दूध को उबाल आने तक गर्म करें.
  • दूध के गर्म हो जाने के बाद, आंच को कम कर दें. अब कोको पाउडर और चीनी डालें और उन्हें फेंटना शुरू करें. एक व्हिस्क या एक इलेक्ट्रिक हैंड ब्लेंडर का उपयोग करें लेकिन सुनिश्चित करें कि कोई गांठ न हो.
  • फेंटते रहें और जब मिश्रण थोड़ा गाढ़ा होने लगे तो इसमें कुछ चॉकलेट के टुकड़े डालें और उन्हें दूध में पिघलने दें. चॉकलेट के पिघलने के बाद, व्हिस्क के साथ अच्छी तरह से हिलाएं.
  • इस समय आप गर्म चॉकलेट के स्वाद को बढ़ाने के लिए वनिला एसेंस और एक चुटकी दालचीनी पाउडर मिला सकते हैं.
  • अब एक या दो मिनट के लिए गर्म करें और आपकी हॉट चॉकलेट तैयार है. आप इसे मार्शमैलोज़ या चॉकलेट शेविंग्स या कारमेल सॉस के साथ गार्निश कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com