विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2018

हैपी बर्थडे काजोल: 6 बार अपने 'फूड लव' के लिए उन्होंने जीता दिल

काजोल आखिरी बार धनुष के साथ तमिल फिल्म वीआईपी 2 में दिखाई दी थीं. वहीं उनकी आखिरी हिंदी फिल्म 2015 में शाहरुख खान के साथ आई दिलवाले थी.

हैपी बर्थडे काजोल: 6 बार अपने 'फूड लव' के लिए उन्होंने जीता दिल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
काजोल फिल्म 'हेलिकॉप्टर एला' में नज़र आएंगी.
आपको पता है काजोल फूडी किस्म की भी हैं.
काजोल को भी कॉफी से उतना ही प्यार है जितना हमें और आप को होगा.

काजोल आज अपना 44वां बर्थडे मना रही हैं. काजोल फिल्म 'हेलिकॉप्टर एला' में नज़र आएंगी जिसे 'परिणीता' फेम निर्देशक प्रदीप सरकार निर्देशित कर रहे हैं. वो फिल्म में एक सिंगल पेरेंट मदर और एक महत्वाकांक्षी गायिका की भूमिका में दिखाई देंगीं. काजोल आखिरी बार धनुष के साथ तमिल फिल्म वीआईपी 2 में दिखाई दी थीं. वहीं उनकी आखिरी हिंदी फिल्म 2015 में शाहरुख खान के साथ आई दिलवाले थी. फैन्स को 'हेलिकॉप्टर एला' में काजोल को फिर से देखने का मौका मिलेगा. ये फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज होगी.

1992 में फिल्म 'बेखुदी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली काजोल ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं हैं. इस फेहरिस्त में एक नाम ज़रूर आता है और वो है 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का. इसके साथ ही 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'माई नेम इज खान' उनके करियर की शानदार फिल्में साबित हुईं. काजोल के हिस्से में फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल करने का रिकॉर्ड भी है. फिल्मी जगत में उनके योगदान के लिए उन्हें 2011 में देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मा श्री से भी नवाज़ा जा चुका है.

अपने अभिनय के साथ ही काजोल हमेशा ही अपनी ईमानदार और बोल्ड छवि के लिए जानी जाती रही हैं. हम आज भी उन्हें ग्लैमरस स्टाइल आइकन के रूप में जानते हैं, लेकिन काजोल हमेशा से ही कहती रही हैं कि उन्होंने कभी भी अपने लुक्स और स्टाइल पर ध्यान नहीं दिया. वह खुद को फिट रखने के लिए जिम भी करती हैं. इसके अलावा काजोल योगा भी करती हैं और अपनी डाइट का खासा ध्यान रखती हैं. आपको शायद इस बात का पता न हो लेकिन काजोल फूडी किस्म की भी हैं, और वो अपने इस प्यार का इजहार बार-बार करती आई हैं.


ये हैं वो 6 मौके जब फूडी अवतार में दिखीं काजोल

काजोल को भी कॉफी से उतना ही प्यार है जितना हम और आप को होगा. इस तस्वीर में उनका ये प्रेम साफ दिखाई दे रहा है. 

 

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

 जब काजोल ने अपनी टीम के साथ लिया बड़ा पाव का मजा. तस्वीर देखकर आपको भी होगी खुशी. 

 

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

 
पिछले साल दुर्गा पूजा पर सामने आई उनकी उस तस्वीर को याद कीजिए जब उनकी मां तनूजा ने मुंबई के पंडाल में भोग के समय अपने हाथ से उन्हें खाना खिलाया था. इस तस्वीर को देखकर आपको भी अपनी मां का प्यार ज़रूर नज़र आएगा.

 

 

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

 
उस वीकेंड का फायदा ही किया जिसमें दोस्त न हों, अच्छा खान और ढेर सारी मस्ती न हो. देखिए काजोल ने भी अच्छे फूड और दोस्तों के साथ मनाया था अपना वीकेंड और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था. 

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

 
काजोल की शेयर की गई इस तस्वीर से हम नज़र नहीं हटा सकते, जिसमें मैंगो शेक और चौको कुकीज़ मौजूद हैं. 

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

 
काजोल को सी फूड भी पसंद है, और उसका सबूत है उनकी ये तस्वीर.
 

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

 
काजोल आपको हमारी तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com