विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2021

Broad Beans For Health: सर्दियों में सेम की सब्जी खाने के फायदे और नुकसान

Fava Beans Benefits And Side Effects: सेम एक फली वाली सब्जी है. सेम की सब्जी को सेहत के लिए काफी गुणकारी माना जाता है. सेम को फ्लैट बीन्स, फावा बीन्स के नाम से भी जाना जाता है. सेम में अनेक औषधीय गुण पाए जाते हैं.

Broad Beans For Health: सर्दियों में सेम की सब्जी खाने के फायदे और नुकसान
Broad Beans For Health: सेम का उपयोग सब्जी बनाने के लिए किया जाता है.

Fava Beans Benefits And Side Effects: सेम एक फली वाली सब्जी है. सेम की सब्जी को सेहत के लिए काफी गुणकारी माना जाता है. सेम को फ्लैट बीन्स, फावा बीन्स के नाम से भी जाना जाता है. सेम में अनेक औषधीय गुण पाए जाते हैं. सेम की सब्जी (Fava Beans Benefits) को सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि, सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है. सेम (Sem Ki Sabji) की फली में कॉपर, आयरन, मैग्निशियम, फॉस्फोरस, प्रोटीन, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत लाभकारी माने जाते हैं. सेम की सब्जी के सेवन से गला, पेट दर्द और सूजन को कम किया जा सकता है. सर्दियों के मौसम में सेम (Fava Beans Side Effects) का सेवन ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है. लेकिन इसके इतने फायदे होने बाद भी इसके कुछ नुकसान भी हैं, तो चलिए जानते हैं सेम की सब्जी खाने से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में.

सेम की सब्जी खाने के फायदेः (Sem Ki Sabji Khane Ke Fayde)

1. मोटापाः

सर्दियों के मौसम में वजन कम करना चाहते हैं, तो डाइट में सेम को शामिल कर सकते हैं. सेम में फाइबर और मोनोअनसैचुरेटेड पाया जाता है. सेम की सब्जी के सेवन से वजन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. 

q5kpbs7

सर्दियों के मौसम में वजन कम करना चाहते हैं, तो डाइट में सेम को शामिल कर सकते हैं. Photo Credit: iStock

2. सूजनः

सर्दियों में शरीर में सूजन होने पर सेम के बीजों को पीसकर सूजन वाले स्थान पर लगाने से सूजन में जल्दी आराम मिल सकता है. सेम में पाए जाने वाले गुण सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. 

3. इम्यूनिटीः

सेम में बहुत से ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. सर्दियों में सेम की सब्जी खाने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. 

सेम की सब्जी खाने के नुकसानः (Sem Ki Sabji Khane Ke Nuksan)

  • गर्भावस्था के दौरान जरूरत से ज्यादा सेम (फावा बीन्स) के सेवन से नवजात शिशु में हिमोलिटिक एनीमिया का खतरा हो सकता है.
  • सेम की सब्जी का जरूरत से ज्यादा सेवन करने से पेट गैस की समस्या हो सकती है. इसलिए इसका ज्यादा मात्रा में सेवन करने से बचें.
  • अगर आपने इससे पहले सेम का सेवन नहीं किया और पहली बार इसकी सब्जी खा रहे हैं, तो सीमित मात्रा में खाएं, क्योंकि इससे एलर्जी की समस्या हो सकती है.

Omicron Symptoms: What We Know About the New Coronavirus Variant | क्या, कितना खतरनाक है ओमिक्रोन

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Street Snack: सिर्फ 15 मिनट में बनाएं बॉम्बे स्टाइल भेल पूरी
Poha Chaat: सिर्फ 20 मिनट में बनाएं टेस्टी और हेल्दी पोहा चाट रेसिपी
Palak Soup Ke Fayde: सर्दियों में पालक सूप पीने के कमाल के फायदे
Weight Loss Diet: चावल की जगह इन चीजों का करें सेवन, तेजी से घटेगा वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com