
How Much Water To Drink In A Day: जिस तरह कम पानी पीना हेल्थ के लिए नुकसानदायक होता है और डिहाइड्रेशन (Dehydration) की समस्या हो सकती है. ठीक उसी तरह बहुत ज्यादा पानी पीना भी सेहत के लिए हानिकारक होता है. पानी की कमी और अधिकता दोनों ही सेहत के लिए खतरनाक है. पानी की कमी से जहां डीहाइड्रेशन यानी निर्जलीकरण होने का खतरा बढ़ जाता है वहीं बहुत ज्यादा पानी पीने वाले व्यक्ति को ओवरहाइड्रेशन की शिकायत हो जाती है. कई बार डिहाइड्रेशन से बचने के लिए बहुत सारे लोग दिनभर पानी पीते रहते हैं. लेकिन लेटेस्ट स्टडीज की मानें तो बहुत ज्यादा पानी पीने से सेहत को कोई फायदा नहीं होता. एक्सपर्ट्स की मानें तो हर दिन 2 से ढाई लीटर फ्लूइड का इनटेक शरीर के लिए काफी है जिसमें पानी भी शामिल है. पहले जहां लोगों के बीच यह मान्यता थी कि हर दिन 8 से 10 गिलास पानी पीना अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी है वहीं, अब इसमें बदलाव आया है. हर दिन 2 से ढाई लीटर फ्लूइड जिसमें चाय, कॉफी, जूस जैसी चीजें शामिल हैं, शरीर के लिए काफी है. हालांकि जिन लोगों को दिनभर आउटडोर में काम करना होता है उन्हें ज्यादा तरल पदार्थों की जरूरत हो सकती है.
Paratha Recipe: इस आसान रेसिपी से बनाएं स्वादिष्ट मिर्च पनीर पराठा

Milk is the best drink for hydration: ज्यादा पानी पीना भी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है
एक गिलास गर्म पानी, दूर करेगा कई परेशानी... गर्म पानी पीने के 10 फायदे
What Happens When You Are Dehydrated? 2016 में द अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रीशन में प्रकाशित स्टडी के बाद दावा किया गया कि यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे शरीर में ड्रिंक्स लेने पर कैसे रिएक्शन करती है. अगर आप ज्यादा मात्रा में पानी पीते हैं, तो यह ब्लड प्रेशर में तेजी से घुल सकता है. जहां यह शरीर के तरल पदार्थों को पतला करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है. इन कारणों के लिए, यहां उन ड्रिंक्स की सूची दी गई है जिन्हें हाइड्रेशन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.
चीज का ट्विस्ट देकर घर पर इस तरह बनाएं पानी पूरी
1. मलाई हटाया हुआ दूध
2. ओरल रिहाइड्रेशन शॉल्युशन
3. फुल-फैट मिल्क
4. ऑरेंज जूस
5. डाइट कोला
6. कोल्ड टी
7. चाय
8. स्पोर्ट्स ड्रिंक
9. स्टिल पानी
10. कॉफ़ी
Healthy Breakfast Recipes : कैसे बनाएं स्वादिष्ट उपमा, जानें उपमा बनाने के 3 आसान तरीके
रिसर्चर्स ने दूध को पानी से ज्यादा हाइड्रेटिंग पाया. इसमें अधिक चीनी लैक्टोज, कुछ प्रोटीन और कुछ वसा होती है. दूध में सोडियम भी होता है जो शरीर में पानी को बनाए रखने में मदद करता है.
और खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं