Diwali 2018: दीपों का त्योहार दीपावली या दिवाली हिंदू धर्म में एक बड़ा त्योहार है. अगर आप सोच रहे हैं कि दिवाली कब है (When is Diwali 2018), तो हम आपको बता दें कि साल 2018 में दिवाली 7 नवंबर को भारत के ज्यादातर हिस्सों में मनाई जा रही है. वहीं कुछ भागों में जैसे कि दक्षिण भारत के कर्नाटक, केरला और तमिलनाड़ू में दिवाली 6 नवंबर को मनाई जाएगी. इसके साथ ही सिंगापुर में रहने वाले भारतीय भी इन तीन राज्यों के साथ ही दिवाली मनाएंगे यानी सिंगापुर (Diwali in Singapore) में भी 6 नवंबर को ही दिवाली मनाई जाएगी. दिवाली का यह पर्व पूरे पांच दिनों तक चलता है. इन पांच दिनों में धनतेरस (Dhanteras), छोटी दिवाली (Chhoti Diwali), बडी दिवाली (Badi Diwali), गोवर्धन पूजा (Govardhan Pooja) और भाई दूज (Bhai Dooj) आते हैं. आमतौर पर यह त्योहार अक्टूबर या नवंबर में ही आता है.
हर घर में धन की वृद्धि और कारोबर में बरकत बने रहने के लिए लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि सभी भगवानों को पूजने की विधि या तरीका अलग होता है. सभी को अलग सामग्रियां चढ़ाई जाती हैं सबके लिए अलग मंत्र होता है. आज यहां आपको माता लक्ष्मी को पूजने की पूरी विधि को बता रहे हैं ताकि आपको इनका पूरा आर्शीवाद मिल सके. तो चलिए एक नजर में देखते हैं इस साल दिवाली पूजा किस दिन है, पूजा का समय क्या है और मां लक्ष्मी का पूजन दिवाली पर कैसे किया जाना चाहिए-
Govardhan Puja 2018: कब है गोवर्धन पूजा, विधि, तिथि और शुभ मुहूर्त
Bhai Dooj 2018: कब है भाई दूज, पूजा विधि, तिथि, मनाने का तरीका और शुभ मुहूर्त
Naraka Chaturdashi 2018: आज है नरक चतुर्दशी, जानें पूजा विधि, कथा और शुभ मुहूर्त
Dhanteras Puja Vidhi: जानें कैसे करें धनतेरस की पूजा और क्या है धनतेरस की कथा
Ashwagandha Side Effects: इन 8 लोगों को नहीं खाना चाहिए अश्वगंधा, अश्वगंधा के नुकसान
इस त्योहारी सीजन में फिट रहने के लिए आपके काम आएंगे ये टिप्स...
कैसे रोकें उल्टियां, ताकी ट्रैवल के दौरान न हो परेशानी, 7 घरेलू नुस्खे
दिवाली 2018: तिथि और कैलेंडर - Diwali 2018 Dates in India & Calendar
त्योहार का नाम (Diwali 2018 Dates) | त्योहार की तिथि (Diwali Festival) |
---|---|
धनतेरस 2018 (Dhanteras 2018) | 5 नवंबर 2018 |
छोटी दिवाली /नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi 2018) | 6 नवंबर 2018 |
बड़ी दिवाली/ लक्ष्मी पूजन (Badi Diwali/ Lakshmi Pujan 2018) | 7 नवंबर 2018 |
गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja 2018) | 8 नवंबर 2018 |
भाई दूज/भाऊ बीज (Bhai Duj/Bhau Beej 2018) | 9 नवंबर 2018 |
Arhar Dal For Health: अरहर दाल के फायदे, जानें कैसे झटपट बनाएं रेस्तरां स्टाइल दाल फ्राई
दिवाली 2018: तिथि, समय और दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त - Diwali 2018: Dates, Calender, Lakshmi Puja Muhurat
दिवाली कब और क्यों मनाई जाती है (When is Diwali celebrated)
When is Diwali celebrated: दिवाली का त्योहार कार्तिक महीने (Kartik Month) की अमावस्या को मनाया जाता है. तो अक्सर लोग कहते हैं कि दिवाली क्यों मनाई जाती है और इसकी अहमियत (Importance Of Diwali) क्या है.कहते हैं कि जब भगवान राम 14 सालों के वनवास के बाद अयोध्या नगरी वापस लौटे थे, तो अयोध्यावासियों ने उनके आने की ख़ुशी में दीप जलाकर पूरे नगर को रौशन कर दिया था.
Diwali 2018: कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने इसी दिन नरकासुर नामक राक्षस को मारा था.
इसलिए ही दिवाली मनाई जाती है. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने इसी दिन नरकासुर नामक राक्षस को मारा था.
Weight Loss: इन 3 असरदार Diet Tips से वजन कम होगा, गायब हो जाएगा बैली फैट...
Weight loss: वजन घटाने में मदद करेगा इलायची का पानी, इलायची के फायदे
अगर अच्छी नींद चाहिए, तो सोने से पहले खाएं ये 5 आहार...
Diabetes: कैसे आंवला करेगा ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल, आंवला के फायदे
मां लक्ष्मी की आरती | आरती लक्ष्मीजी: ओम जय लक्ष्मी माता- Lakshmi Mata ki Aarti
पूजन के दौरान आपको मां लक्ष्मी की आरती गानी होती है. जो इस प्रकार है-
ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुम को निश दिन सेवत, हर विष्णु विधाता....
ओम जय लक्ष्मी माता...।।उमा रमा ब्रह्माणी, तुम ही जग माता
सूर्य चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता
ओम जय लक्ष्मी माता...।।दुर्गा रूप निरंजनि, सुख सम्पति दाता
जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि सिद्धि धन पाता
ओम जय लक्ष्मी माता...।।तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभ दाता
कर्म प्रभाव प्रकाशिनी, भव निधि की त्राता
ओम जय लक्ष्मी माता...।।जिस घर तुम रहती सब सद्गुण आता
सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता
ओम जय लक्ष्मी माता...।।तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता
खान पान का वैभव, सब तुमसे आता
ओम जय लक्ष्मी माता...।।शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता
ओम जय लक्ष्मी माता...।।महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता
उर आनंद समाता, पाप उतर जाता
ओम जय लक्ष्मी माता...।।
फायदे ही नहीं नुकसान भी पहुंचा सकती है अलसी, खाएं तो जरा संभल कर...
कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक, भारत में बनने वाली 10 मज़ेदार व्यंजनों की विधियां
ओट्स खाने के हैं कई फायदे, होता है वजन कम...
Garam Masala Benefits: मसालों का यह लजीज मेल आपकी सेहत के लिए भी है फायदेमंद
Diwali 2018: दिवाली के त्योहार पर प्रदोषकाल में लक्ष्मी पूजन शुभ माना जाता है.
दिवाली 2018: दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त - Lakshmi Puja Muhurat
दिवाली के त्योहार पर प्रदोषकाल में लक्ष्मी पूजन शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन विधिवत तरीके से मां लक्ष्मी जी करने से कभी गरीबी नहीं आती. तो एक नजर देखते हैं दिवाली पूजन का मुहूर्त (Diwali Lakshmi Pujan Muhurat)-
लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त: शाम 17:57 से 19:53 तक.
प्रदोष काल: शाम 17:27 बजे से 20:06 बजे तक.
वृषभ काल: 17:57 बजे से 19:53 बजे से तक.
Remedies for hair fall: झड़ते बालों को तुरंत रोक देंगे ये घरेलू नुस्खे...
Skin Care Tips : बदलते मौसम में यूं रखें स्किन का ख़्याल
Natural Cleansers: त्वचा में नई जान डाल देंगे ये 7 घरेलू नुस्खे
Masoor Dal for Skin: ये 5 तरीके लाएंगे चेहरे में गजब का निखार
दिवाली पूजन (Diwali Pujan) की विधि
तो चलिए एक नजर में समझ लेते हैं कि कैसे करें दिवाली पूजन - Diwali Pujan in Hindi
- हिंदू धर्म में कोई भी पूजन प्रारंभ करते हुए इसकी शुरुआत गणेश पूजन से की जाती है. तो दिवाली पूजन (Diwali Pujan 2018) में सबसे पहले श्री गणेश जी का ध्यान करें.
- इसके बाद गणपति को स्नान कराएं.
उन्हें नए वस्त्र और फूल अर्पित करें.
- इसके बाद देवी लक्ष्मी का पूजन शुरू करें.
- मां लक्ष्मी की प्रतिमा को पूजा स्थान पर रखें.
- मूर्ति में मां लक्ष्मी का आवाहन करें.
- हाथ जोड़कर उनसे प्रार्थना करें कि वे आपके घर आएं.
- अब लक्ष्मी जी को स्नान कराएं. स्नान पहले जल फिर पंचामृत और फिर वापिस जल से स्नान कराएं.
- उन्हें वस्त्र अर्पित करें. वस्त्रों के बाद आभूषण और माला पहनाएं.
- इत्र अर्पित कर कुमकुम का तिलक लगाएं.
- अब धूप व दीप जलाएं और माता के पैरों में गुलाब के फूल अर्पित करें.
- इसके बाद बेल पत्थर और उसके पत्ते भी उनके पैरों के पास रखें.
- 11 या 21 चावल अर्पित कर आरती करें.
- आरती के बाद परिक्रमा करें.
- उन्हें भोग लगाएं और पूजन के दौरान 'ऊँ महालक्ष्मयै नमः' मंत्र का जप करते रहें.
Diwali 2018: बात हो त्योहार की और खाने पीने का जिक्र न चले ऐसा भला कैसे हो सकता है
इस त्योहारी सीजन में फिट रहने के लिए आपके काम आएंगे ये टिप्स...
दशहरा 2018 : पौराणिक कथाओं की झलक और टेस्टी फूड का स्वाद
Arhar Dal For Health: अरहर दाल के फायदे, जानें कैसे झटपट बनाएं रेस्तरां स्टाइल दाल फ्राई
Weight loss: वजन घटाने में मदद करेगा इलायची का पानी, इलायची के फायदे
Raita For Weight Loss: ये 3 रायते कम करेंगे वजन और डाइटिंग भी बनेगी जायकेदार...
Diwali 2018: दिवाली के लिए खास आहार और मिठाईयां - Special Foods and Sweets for Diwali
बात हो त्योहार की और खाने पीने का जिक्र न चले ऐसा भला कैसे हो सकता है. त्योहारों में जमकर मीठा और अलग अलग तरह के पकवान पकाए व खाए जाते हैं. बाजार में चारों तरफ अलग-अलग तरह के मिष्ठान नजर आते हैं. और अगर मौका दिवाली का हो तो पकवानों और मिष्ठानों की यह लिस्ट और भी लंबी हो जाती है क्योंकि दिवाली तो त्योहार ही मिठाई बांटने का है. इस मौके पर लोग अपने नाते-रिश्तेदारों से मिलते हैं और ड्राईफ्रूट और मिठाईयों का अदान-प्रदान करते हैं.
इसके साथ ही जब घर में मेहमान आते हैं तो उन्हें भी खाने के अलग-अलग तरह की चीजें परोसी जाती हैं. इस मौके पर तैयार किए गए ज्यादातर मिष्ठान और पकवान देसी घी में बनाए जाते हैं. तो दिवाली पर रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली चीजें इस दौरान होती हैं देसी घी, चीनी, मावा वगैरह.
यकीनन इस तरह के पारंपरिक खाने के बारे में सुनकर सबके मुंह में पानी आना लाजमी है. तो इस दिवाली जमकर दोस्तों से मिलें, जमकर लजीज पकवालों का स्वाद चखें और मस्ती करें. शुभ दिवाली.
Happy Diwali 2018!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं