विज्ञापन

सीता के रोल के लिए इस एक्ट्रेस ने छोड़ दिया नॉन वेज खाना, जब जनता ने किया विरोध तो कर लिया इंडस्ट्री छोड़ने का इरादा

इस एक्ट्रेस ने सीता के किरदार के लिए नॉनवेज तक खाना छोड़ दिया. यही नहीं, उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर जब जनता ने विरोध किया तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना लिया. आप जानते हैं इस एक्ट्रेस का नाम.

सीता के रोल के लिए इस एक्ट्रेस ने छोड़ दिया नॉन वेज खाना, जब जनता ने किया विरोध तो कर लिया इंडस्ट्री छोड़ने का इरादा
Nayanthara On Sita Role: इस एक्ट्रेस ने सीता के रोल के लिए यूं की थी तपस्या
नई दिल्ली:

लेडी सुपरस्टार के नाम से फेमस एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमें से एक जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर बापू की फिल्म 'श्री राम राज्यम' है. 2011 में आई इस फिल्म में नयनतारा ने माता सीता का रोल निभाया था. इस रोल के बाद उनकी पूरी लाइफ ही बदल गई क्योंकि फिल्म में उनका नाम अनाउंस होते ही तमिल से लेकर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काफी आलोचनाएं हुईं. विरोध तक होने लगा था लेकिन फिल्म करने के बाद नयनतारा ने हमेशा के लिए नॉन-वेज खाना छोड़ दिया. इतना ही नहीं इंडस्ट्री तक छोड़ने का इरादा बना लिया था.

इस फिल्म के लिए हुआ था एक्ट्रेस का विरोध

जब नयनतारा 'श्री राम राज्यम' फिल्म कर रही थीं, तब उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से उनका खूब विरोध हुआ. उस वक्त नयनतारा और प्रभु देवा के हाई-प्रोफाइल रिलेशनशिप की चर्चाएं थीं. अफवाहें उड़ रही थीं कि दोनों शादी तक का प्लान कर रहे थे. उस समय नयनतारा एक्टर और प्रोड्यूसर सिलंबरासन टीआर के साथ अपने ब्रेकअप के बाद चर्चा में थी. विवाद इस बात को लेकर था कि उनकी डेटिंग की लाइफ के बीच उन्हें माता सीता का रोल कैसे दिया गया. हालांकि, इन सबके बीच नयनतारा ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का चुप करा दिया था.

माता सीता के रोल के लिए नयनतारा ने की 'तपस्या'

नेटफ्लिक्स पर नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 'बियॉन्ड द फेयरीटेल' में उनकी टीम के एक मेंबर ने खुलासा किया कि सीता के किरदार को अच्छी तरह निभाने के लिए नयनतारा ने जीतोड़ मेहनत की. फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने नॉन-वेज खाना पूरी तरह से छोड़ दिया. टीम मेंबर ने बताया, 'माता सीता का रोल निभाने को लेकर एक्ट्रेस का काफी ज्यादा विरोध हुआ. हालांकि, उन्होंने अपनी एक्टिंग और मेहनत से हर किसी को जवाब दिया. शूटिंग की शुरुआत से लेकर अंत तक वह ताज कृष्णा में रहीं. होटल में नॉनवेज मिलता था, शूटिंग के दौरान उन्होंने होटल का पानी भी नहीं पिया. हम उनके लिए शाकाहारी खाना बाहर से लाते थे. यह उनकी तपस्या थी.'

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने तक का बना लिया था मन

नयनतारा सिर्फ अपने खान-पान में बदलाव ही नहीं पूरी लाइफ में माता सीता के किरदार को उतार लेना चाहती थी. माना जा रहा था कि वह इसके बाद फिल्म नहीं करेंगी, क्योंकि पर्सनल लाइफ में विवादों के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था. अपनी डॉक्यूमेंट्री में, उन्होंने खुलासा किया कि उस समय वह जिस इंसान को डेट कर रही थीं उसने शादी के बाद फिल्में छोड़ने के लिए कहा था, और वह मान भी गई थीं.

नयनतारा और प्रभुदेवा का रिश्ता कैसा था

प्रभु देवा ने पब्लिकली नयनतारा से शादी करने को लेकर इच्छा जताई थी. हालांकि, उनकी पत्नी लता ने तलाक देने से इनकार कर दिया था, जिसकी वजह से नयनतारा के साथ उनके ब्रेकअप की बात सामने आई थी. पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल के बाद नयनतारा ने 2011 और 2012 के बीच इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया. इसके एक साल बाद वो वापस लौटीं और कई हिट फिल्में दीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com