Custard Apple Rabdi Recipe: कस्टर्ड एप्पल को सीताफल के नाम से भी जाना जाता है. ये मानसून या शरद ऋतु के आसपास भारत में उपलब्ध मौसमी फलों में से एक है. हार्डी ग्रीन कलर का ये नरम फल अदंर से क्रीमी होता है. यह टेस्टी फ्रूट अपने अदंर बहुत सारे गुणों को समाहित किए है. एसिडिटी की रोकथाम से लेकर अच्छी आंखों और मस्तिष्क के स्वास्थ्य तक का ख्याल रखता है. इसमें विटामिन सी और फाइबर के गुण भी होते हैं. जो इम्यूनिटी और एसिडिटी के लिए फायदेमंद है. कस्टर्ड एप्पल को देश के कुछ हिस्सों में शरीफा के रूप में भी जाना जाता है.
कस्टर्ड एप्पल को कभी भी खाने के लिए हम एक अलग इंडियन डेज़र्ट रेसिपी लेकर आए हैं. जिसे कस्टर्ड एप्पल रबड़ी कहते हैं. यह एक टेस्टी डेज़र्ट है जिसे केवल 4 सामाग्रियों से बनाया जाता सकता है. इस डेज़र्ट को बनाने के लिए आपको केवल कस्टर्ड एप्पल, डबल क्रीम, कैस्टर शुगर और आलमंड की जरूरत है. अब आप बनाने के लिए तैयार हैं.
High-Protein Diet: रेस्टोरेंट स्टाइल से घर पर बनाएं, सोया दो प्याजा की टेस्टी डिश!
तो जब भी आपका मन एक टेस्टी और क्रीमी डेज़र्ट को खाने का करे तब आप इसे घर पर ट्राई कर सकते हैं.
कस्टर्ड एप्पल रबड़ी की स्टेप बाई स्टेप रेसिपी के लिए यहाँ क्लिक करें.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Chutney For Healthy Breakfast: हेल्दी रहने के लिए ब्रेकफास्ट में इन 4 तरह की चटनियों को शामिल करें
Soup Recipe: इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए घर पर कैसे बनाएं? अदरक और गाजर का सूप
Thyroid Diet Foods: थायराइड से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स
Vitamin E Rich Foods: विटामिन ई की कमी को दूर करने के लिए इन 5 फूड्स का सेवन करें!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं