विज्ञापन

बालों को काला और घना बनाता है भृंगराज, जानें फायदे और इस तेल को बनाने की विधि

Bhringraj Tel Ke Fayde: भृंगराज का वैज्ञानिक नाम 'एक्लिप्टा अल्बा, है. यह एस्टेरेसी परिवार से संबंधित है और इसे अंग्रेजी में फाल्स डेजी और आम बोलचाल की भाषा में घमरा और भांगड़ा जैसे नामों से जाना जाता है. इसके तेल से बालों को काला, घना बनाने में मदद मिल सकती है.

बालों को काला और घना बनाता है भृंगराज, जानें फायदे और इस तेल को बनाने की विधि
Bhringraj Oil Benefits: बालों को काला करने के लिए तेल.

Bhringraj Oil For Hair In Hindi: आयुर्वेद में भृंगराज का खास स्थान है. यह बालों को काला करने और चमत्कार बनाने के साथ ही बुद्धि को भी तेज करता है. आयुर्वेद में इसे ‘केशराज' नाम से भी जाना जाता है. इसके पत्ते, फूल, तने और जड़ सभी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. भृंगराज का वैज्ञानिक नाम 'एक्लिप्टा अल्बा, है. यह एस्टेरेसी परिवार से संबंधित है और इसे अंग्रेजी में फाल्स डेजी और आम बोलचाल की भाषा में घमरा और भांगड़ा जैसे नामों से जाना जाता है. यह भारत, चीन, थाईलैंड और ब्राजील जैसे देशों में आमतौर पर दलदली स्थानों में पाया जाता है. यह घरों के आस-पास के मैदान में आसानी से उग जाता है.

हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि भले ही यह आसानी से मिल जाता है, मगर इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल खुद तब ही करें जब अच्छी तरह से इसकी पहचान करना आता हो और पता हो कि इसे कैसे इस्तेमाल करना है. यह आयुर्वेदिक स्टोर पर भी मिल जाता है.

भृंगराज तेल के फायदे-(Bhringraj Tel Ke Fayde)

भृंगराज का तेल बालों के लिए फायदेमंद माना गया है. बचपन में दादी-नानी इसका तेल बालों में लगाने के लिए कहती थीं. इसके पीछे भी वजह है. यह बालों को काला, घना और चमकदार बनाने के साथ ही दिमाग को भी तेज करने में कारगर है.

ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद भद्रासन, एक-दो नहीं कई समस्याओं को करता है छूमंतर 

Latest and Breaking News on NDTV

चरक संहिता में इसे ‘पित्तशामक' और ‘रक्तशोधक' बताया गया है. यह लिवर की कार्यक्षमता को बढ़ावा देने और खून को साफ करने में भी मदद करता है, जो लीवर की कार्यक्षमता बढ़ाने और रक्त को शुद्ध करने में सक्षम माना जाता है. चरक संहिता के अनुसार, समय से पहले बालों का सफेद होना पित्त दोष के असंतुलन से जुड़ा है. यह पित्त को संतुलित करने में मदद करता है, जिससे समय से पहले सफेद बालों को सफेद करने की प्रक्रिया को धीमा करता है. वहीं, सुश्रुत संहिता में भृंगराज तेल को बालों की जड़ों को मजबूत करने और समय से पहले सफेदी रोकने वाला ‘अग्रणी औषधि' कहा गया है.

ग्रामीण इलाकों में आज भी बुजुर्ग इसके पत्तों को पीसकर लेप बनाते हैं और बालों में लगाते हैं, जबकि शहरी इलाकों में लोग इसका तेल दुकानों पर खरीदते हैं.

कैसे बनाएं भृंगराज का तेल- How To Make Bhringraj Oil At Home:

ग्रंथों में इसके तेल के बनाने की विधि का उल्लेख मिलता है. इसका तेल घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है. बस इसके लिए आप भृंगराज, मीठा नीम, बारीक कटे हुए प्याज, मेथी दाना और नीम इन सबको सरसों के तेल में अच्छे से पका लें. जब सामग्री अच्छे से पक जाए और तेल में उनका अर्क उतर जाए, तब तेल को ठंडा कर छानकर एक बोतल में स्टोर कर सकते हैं.

भृंगराज और तेल में पड़ी सामग्री की तासीर गरम होती है और कुछ लोगों को इससे दिक्कत हो सकती है. ऐसे में तेल में आप कपूर मिला सकते हैं. यह तेल की गर्मी को संतुलित करने में मदद करता है. आप नारियल या तिल के तेल का भी उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि इनकी तासीर सरसों के तेल की तुलना में थोड़ी ठंडी होती है, खासकर यदि आपकी खोपड़ी अत्यधिक संवेदनशील है. हालांकि, इसके प्रयोग से पहले चिकित्सकों से एक बार जरूर सलाह लेनी चाहिए.

फैटी लीवर को जल्दी कैसे ठीक करें? बता रहे हैं Dr. SK Sarin | How to Reduce Fatty Liver

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com