विज्ञापन

रूसी महिला मामला: दिल्ली पुलिस ने SC को बताया- महिला ने बच्चे को लेकर देश नहीं छोड़ा, तलाश जारी

सैकत बसु और रूसी महिला विक्टोरिया ने साल 2017 में शादी की थी. साल 2020 में दिल्ली में उनके बेटे का जन्म हुआ. हालांकि, बाद में दोनों के संबंधों में दरार आ गई और तलाक की कार्यवाही शुरू हो गई. इस दौरान बच्चे की कस्टडी को लेकर मामला अदालत में पहुंचा था. वहीं अब बच्चे के साथ विक्टोरिया लापता हैं.

रूसी महिला मामला: दिल्ली पुलिस ने SC को बताया- महिला ने बच्चे को लेकर देश नहीं छोड़ा, तलाश जारी
इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 21 जुलाई को होगी.
  • दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि रूसी महिला ने बच्चे को लेकर देश नहीं छोड़ा है, लेकिन महिला लापता है.
  • SC ने विक्टोरिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने और बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.
  • पुलिस ने बताया कि महिला के बैंक खातों पर निगरानी रखी जा रही है. महिला को ट्रेस करने में सफलता नहीं मिली है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय इंजीनियर सैकत बसु और उनकी रूसी पत्नी विक्टोरिया के बीच बच्चे की कस्टडी के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में आज दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि महिला ने बच्चे को लेकर देश नहीं छोड़ा है. लीगल चैनल से देश के बाहर नहीं गई है. दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के बताया कि हमने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. हम महिला को ट्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को निर्देश दिया था कि विक्टोरिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाए. साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया गया था कि बच्चे की लोकेशन का पता लगाया जाए और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. 

महिला की खोज की जा रही है

इस मामले की सुनवाई के दौरान आज  दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हमने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. हम महिला को ट्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान पुलिस ने कहा कि लुक आउट सर्कुलर जारी कर इस महिला के बैंक खातों पर निगाह रखते हुए अन्य पहलुओं से भी जांच और खोज की जा रही है.

दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दस जुलाई को विक्टोरिया की मां ने रुस से दूतावास को शिकायत दी कि वो गायब है. उसका मोबाइल फोन बंद हैं. ASG ऐश्वर्या भाटी ने कहा, रूसी दूतावास पूरा सहयोग कर रहा है. राजदूत ने कहा कि वह 5 जुलाई को दूतावास गई थीं.10 जुलाई को महिला की मां ने दूतावास में शिकायत दर्ज कराई कि वह लापता है. ⁠उन्हें दिल्ली पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा अगले दो दिन बहुत अहम हैं. ⁠महिला और बच्चे की तलाश जारी रखें.  सुप्रीम कोर्ट ने ⁠सोमवार को नई स्टेटस रिपोर्ट मांगी. इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 21 जुलाई को होगी.

क्या है पूरा मामला

सैकत बसु पश्चिम बंगाल के हल्दिया के रहने वाले हैं और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में इंजीनियर हैं. साल 2017 में रूसी महिला विक्टोरिया से शादी की थी. दोनों की मुलाकात चीन में हुई थी, जहां सैकत कार्यरत थे. साल 2020 में दिल्ली में उनके बेटे का जन्म हुआ. हालांकि, बाद में दोनों के संबंधों में दरार आ गई और तलाक की कार्यवाही शुरू हो गई. इस दौरान बच्चे की कस्टडी को लेकर मामला अदालत में पहुंचा. शुरुआत में कोर्ट ने हर 24 घंटे में 20 घंटे की कस्टडी पिता को दी थी, लेकिन बाद में निर्णय में बदलाव कर हफ्ते में चार दिन पिता और तीन दिन मां को कस्टडी दी गई. 10 जुलाई को विक्टोरिया को बेटे की कस्टडी दी गई थी, लेकिन उसी दौरान वह बच्चे को लेकर लापता हो गईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com