विज्ञापन

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरोह पकड़ा

तकनीकी निगरानी और बैंक ट्रांजैक्शन की ट्रेसिंग के बाद टीम ने राजस्थान के दीग जिले के जुरेहरा (मेवात) और दिल्ली में छापेमारी की, जिसमें पहली गिरफ्तारी दिल्ली से मंगल सिंह और उसके साथी श्याम सिंह (बैंक खाता कलेक्टर) की हुई.

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरोह पकड़ा
  • दिल्ली पुलिस की साइबर थाना शाहदरा ने सेक्सटॉर्शन के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के युवक को ब्लैकमेल कर रहे थे.
  • आरोपियों ने डेटिंग ऐप Quack-Quack और व्हाट्सएप कॉल के जरिए अश्लील वीडियो दिखाकर युवक का वीडियो बनाया.
  • गिरोह का संचालन हरियाणा-राजस्थान सीमा के मेवात क्षेत्र से हो रहा था, जहां से मास्टरमाइंड अरमान खान को गिरफ्तार किया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दिल्ली पुलिस की साइबर थाना (शाहदरा) टीम ने सेक्सटॉर्शन के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड सहित चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह अश्लील वीडियो कॉल के जरिए दिल्ली के एक युवक को ब्लैकमेल कर उससे ₹35,000 ऐंठ चुका था. इस नेटवर्क का संचालन हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित मेवात से किया जा रहा था.

शिकायत और मामला दर्ज

पीड़ित अंकित कुमार ने शाहदरा, दिल्ली ने शिकायत दी थी कि उन्हें पहले Quack Quack डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क किया गया. बाद में व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान महिला का प्री-रिकॉर्डेड अश्लील वीडियो दिखाया गया और उसे मानसिक रूप से प्रभावित कर न्यूड होने के लिए उकसाया गया. उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 35 हजार रुपये वसूल लिए, जब आरोपियों ने और पैसे की मांग की तो पीड़ित ने NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई.

तकनीकी निगरानी और बैंक ट्रांजैक्शन की ट्रेसिंग के बाद टीम ने राजस्थान के दीग जिले के जुरेहरा (मेवात) और दिल्ली में छापेमारी की, जिसमें पहली गिरफ्तारी दिल्ली से मंगल सिंह और उसके साथी श्याम सिंह (बैंक खाता कलेक्टर) की हुई.

गिरोह का मास्टरमाइंड दबोचा

पुलिस टीम ने जुरेहरा, मेवात से गिरोह के सरगना अरमान खान को गिरफ्तार किया, जो व्हाट्सऐप कॉल के जरिए लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करता था. उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें से एक में वही वीडियो मिला जो शिकायतकर्ता को भेजा गया था और दूसरे में कई अन्य पीड़ितों की अश्लील वीडियो क्लिप्स पाई गईं.

स्कैनर वाला फोन मिला

पूछताछ में अरमान खान ने बताया कि उसे पेमेंट स्कैनर मंगल सिंह का मिला था, जो आसिद खान (बैंक अकाउंट सप्लायर) के जरिए मिला. आसिद खान को भी जुरेहरा, मेवात से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से वो मोबाइल बरामद हुआ जिसमें पेमेंट स्कैनर था.

गिरोह का तरीका

  • डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों से संपर्क करते थे.
  • महिलाओं के फर्जी प्रोफाइल बना कर वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो चलाते थे.
  • पीड़ित को मानसिक रूप से दबाव में डालकर न्यूड होने को मजबूर करते थे.
  • स्क्रीन रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करके पैसा मांगते थे.
  • भुगतान न करने पर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देते थे.
  • पैसों को ठिकाने लगाने के लिए अलग-अलग खातों का इस्तेमाल किया जाता था.
  • गिरोह के पास से बरामद सामान में 7 मोबाइल फोन और 6 सिम कार्ड हैं.

गिरफ्तार आरोपी

  1. अरमान खान (गांव नगला डुबोखर, जुरेहरा, मेवात, राजस्थान) - उम्र: 21 वर्ष | शिक्षा: 5वीं पास | भूमिका: मास्टरमाइंड (सेक्सटॉर्शनिस्ट)
  2. आसिद खान (गांव बमनी, जुरेहरा, मेवात, राजस्थान) - उम्र: 37 वर्ष | शिक्षा: B.Tech | भूमिका: बैंक खाता सप्लायर
  3. श्याम सिंह (गांव बलदेवबास, सिकरी, दीग, राजस्थान) - उम्र: 21 वर्ष | शिक्षा: 10वीं पास | भूमिका: बैंक खाता कलेक्टर
  4. मंगल सिंह (गांव झंगोला, अलीपुर, दिल्ली) - उम्र: 31 वर्ष | शिक्षा: 8वीं पास | भूमिका: अकाउंट होल्डर

फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और पुलिस इनके नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com