विज्ञापन

गाजियाबाद: सावन के महीने में हिंदू रक्षा दलों ने बंद कराया KFC स्टोर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पूरी घटना पर पुलिस ने एक्शन लिया है. इंदिरापुरम थाने में तैनात दरोगा की तहरीर पर 8 से 10 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

  • गाजियाबाद के इंदिरापुरम में हिन्दू रक्षा दल ने सावन के महीने में नॉनवेज की दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
  • हिन्दू रक्षा दल के सदस्यों ने केएफसी और नजीर रेस्टोरेंट के शटर जबरन बंद किए और अंदर घुसकर धमकाया.
  • पुलिस ने हिन्दू रक्षा दल के 8 से 10 अज्ञात सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिन्दू रक्षा दलों ने KFC और नजीर रेस्टोरेंट के सामने जमकर प्रदर्शन किया. हिन्दू रक्षा दल दल का कहना था कि सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में ये नॉनवेज की दुकानें नहीं खुल सकती हैं. हिन्दू रक्षा दल ने इसके लिए जबरन शटर बंद किया, पुलिस की मौजूदगी में अंदर घुसकर धमकाया. आज पुलिस ने कार्यवाई करते हुए हिन्दू रक्षा दल के लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला

https://youtube.com/shorts/N2f64dhErlQ?si=19zgmACTBKG6exem

दरअसल पूरा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र का है. यहां हिंदू रक्षा दल के लोगों की गुंडागर्दी देखने को मिली. हिंदू रक्षा दल के लोगों ने नॉनवेज बेचने वाले केएफसी का शटर जबरदस्ती बंद कर दिया. हैरानी की बात है कि इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. हिंदू रक्षा दल के लोगों का कहना था कि, 'सावन के पवित्र महीने में केएफसी जो नॉनवेज सामान बेचता है, वो कैसे खुला हुआ है. हमने पहले ही चेतवानी दी थी कि वो नॉन वेज की दुकानों को बंद करें.

पुलिस आई एक्शन में

अब इस पूरी घटना पर पुलिस ने एक्शन लिया है. इंदिरापुरम थाने में तैनात दरोगा की तहरीर पर 8 से 10 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. दल से जुड़े लोगों ने ग्राहकों की मौजूदगी में अंदर घुसकर खूब हंगामा किया और धमकी दी कि, देश हिंदुओं का है और हिंदुओं के हिसाब से चलेगा.

लेकिन इस सवाल का नहीं था जवाब

हालांकि हिंदुओं का झंडा उठाए इन लोगों के पास इस बात का जवाब नहीं था कि नॉनवेज की दुकान सिर्फ कावड़ मार्ग पर बंद रहेंगी या हर जगह.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com