विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2020

Benefits Of Aloe-Vera: चेहरे से लेकर वजन घटाने तक एलोवेरा इस्तेमाल करने के ये 5 बेहतरीन लाभ!

Benefits Of Aloe-Vera: एलोवेरा चेहरे के दाग, धब्बों को कम करने में मदद करता है. इसको सिर्फ सुंदरता ही नहीं बल्की हेयर, वेट लॉस, डायबिटीज और एसिडिटी के लिए भी फायदेमंद माना जाता है.

Benefits Of Aloe-Vera: चेहरे से लेकर वजन घटाने तक एलोवेरा इस्तेमाल करने के ये 5 बेहतरीन लाभ!
Benefits Of Aloe-Vera: एलोवेरा में एंटीवायरल और इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं.
  • एलोवेरा में एंटीवायरल और इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं.
  • एलोवेरा जूस वजन घटाने के लिए अच्छा माना जाता है
  • एलोवेरा में पर्याप्त मात्रा में विटामिन और फाइबर के गुण पाए जाते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Benefits Of Aloe-Vera: एलोवेरा का इस्तेमाल सुदंरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है. इससे चेहरे के दाग, धब्बे और रूखी त्वचा को कम किया जा सकता है. इसको सिर्फ सुंदरता ही नहीं बल्की हेयर, वेट लॉस, डायबिटीज और एसिडिटी के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. एलोवेरा में एंटीवायरल और इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं. एलोवेरा को एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. एलोवेरा जेल स्वाद में बहुत ही तीखा होता है. लेकिन इसका जूस कई बीमारियों से बचाने में मददगार होता है. तो चलिए हम आपको बताते है एलोवेरा से होने वाले फायदों के बारे में-

एलोवेरा इस्तेमाल करने के 5 बेहतरीन लाभः

1. स्कीनः

एलोवेरा स्कीन को मॉइस्चराइज करने का काम करता है. यह फेस के दाग धब्बों को कम करने में भी मददगार हो सकता है. एलोवेरा जेल को मामूली कटे, जले स्थान पर भी लगया जा सकता है.

2. स्क्रबः 

आप एलोवेरा का स्क्रब बना सकते है, स्क्रब बनाने के लिए  एलोवेरा जेल, चीनी और नींबू का रस एक साथ मिला कर लगाएं. ये डेड स्कीन को निकाल कर आपकी स्कीन को मुलायम बनाने का काम कर सकती है.

Experts Reveal: तुलसी और अश्वगंधा की चाय डिप्रेशन और एंजायटी को कम करने में मददगार!

h5ppqaqgएलोवेरा जूस पीने से पाचन अच्छा रहता है. 

3. पिंपल्सः

पिंपल्स के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना लाभदायक माना जाता है. पिंपल्स से परेशान है, तो एलोवेरा जेल और शहद को मिला कर फेस पर लगाएं ये आपको साफ-सुधरी स्कीन देने का काम कर सकतें हैं.  

4. वेट लॉसः

एलोवेरा जूस वजन घटाने के लिए अच्छा माना जाता है, क्योंकि एलोवेरा में पर्याप्त मात्रा में विटामिन और फाइबर के गुण पाए जाते हैं. जो वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.

Vitamin E Rich Foods: विटामिन ई की कमी को दूर करने के लिए इन 5 फूड्स का सेवन करें!

5. हेयरः

एलोवेरा बालों को झड़ने से रोकने का काम करता है. ये आपके बालों को मुलायम, चमकदार और डैंड्रफ फ्री बनाने में मदद कर सकता है. एलोवेरा जेल बालों को सफेद होने से भी बचा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

How To Increase Breast Milk: मां के दूध को नेचुरल तरीके से बढ़ाने के लिए इन 7 चीजों को डाइट में करें शामिल!

High-Protein Diet: रेस्टोरेंट स्टाइल से घर पर बनाएं, सोया दो प्याजा की टेस्टी डिश!

Acidity Pain In Chest: सीने की गैस से कैसे पाएं छुटकारा? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

Foods For Strong Bones: हड्डियों को स्ट्रॉन्ग बनाने में मददगार हैं ये 4 फूड्स!

Chutney For Healthy Breakfast: हेल्दी रहने के लिए ब्रेकफास्ट में इन 4 तरह की चटनियों को शामिल करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com