बालों के सफेद होने से हैं परेशान तो घर पर बनाएं ये जादुई तेल, कमर तक लंबे और काले हो जाएंगे बाल

Hibiscus Oil For Black Hair: इस तेल के इस्तेमाल से बाल काले होते हैं. साथ ही यदि आप डैंड्रफ से जूझ रहे है तो इस तेल का इस्तेमाल से उससे भी छुटकारा मिल सकता है. स्कैल्प में हुए इंफेक्शन को सही करने में भी ये तेल फायदेमंद साबित हो सकता है. 

बालों के सफेद होने से हैं परेशान तो घर पर बनाएं ये जादुई तेल, कमर तक लंबे और काले हो जाएंगे बाल

अजवाइन बालों के स्वास्थय के लिए लाभदायी होती है.

Hair Care: आज के समय में खराब लाइफस्टाइल, खानपान और प्रदूषण हमारे बालों को खराब कर रहा है. जिस वजह से वक्त से पहले बालों का सफेद होना और झड़ना एक आम समस्या बन गई है जिससे अमूमन हर कोई जूझ रहा है. बालों को काला, घना, लंबा और मजबूत बनाने के लिए लोग कई तरह के महंगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनसे वो असर देखने को नहीं मिलता जिनकी उम्मीद होती है. आज हम आपको घर पर एक ऐसा तेल बनाने का नुस्खा बताएंगे जो आपके बालों की समस्या को दूर करने के काम आ सकता है. इस तेल के इस्तेमाल से बालों का सफेद होना, रूसी और बालों के झड़ने की समस्या को रोकने में मदद मिल सकती है. तो आइए जानते हैं इस तेल को बनाने का तरीका और इसके फायदे. 

कच्चे दूध में मिलाकर लगाएं ये चीज महीनों से जमा टैनिंग चुटकियों में होगी गायब, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

इस तेल की खासियत यह है कि इसे बनाने के लिए आपको बाजार जाने की जरूरत नही है. इसको बनाने के लिए जिन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है वो आपके किचन में आसानी से मिल जाती हैं. इसलिए इसे बनाना बेहद आसान है.

काले बालों के लिए कैसे बनाएं गुड़हल का तेल ( Hibiscus Oil For Black Hair)

इस तेल को बनाने के लिए आपको चाहिए गुड़हल का फूल,नारियल तेल, तुलसी और अजवाइन. इसे बनाने के लिए नारियल के तेल में गुड़हल फूल को मिलाएं. इसमें अजवाइन के बीज और तुलसी की पत्तियों को डालकर अच्छे से गर्म करते हुए पकाएं. अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें और फिर इसे एक बर्तन में छानकर अलग कर लें. ठंडा होने पर इस तेल को बालों की जड़ों पर लगाकर अच्छे से मसाज करें. 

इस तेल को लगाने के फायदे 

इस तेल को बनाने में इस्तेमाल की गई सभी चीजें एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है. जहां अजवाइन एंटी डैंड्रफ और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है वही तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कैलप को क्लीन करने में मदद कर सकते हैं. ये तेल बालों के लिए फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से बाल काले होते हैं. साथ ही यदि आप डैंड्रफ से जूझ रहे है तो इस तेल का इस्तेमाल से उससे भी छुटकारा मिल सकता है. स्कैल्प में हुए इंफेक्शन को सही करने में भी ये तेल फायदेमंद साबित हो सकता है. 

नारियल के तेल में मिलाकर बस 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं ये चीज, 2 हफ्तों में दिखेगा कमाल का असर

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

कैसे बनाएं नर्म नर्म रागी रोटी How To Make Ragi Roti at Home

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com