विज्ञापन

क्या आप जानते हैं भीगे या सूखे कौन से बादाम खाना ज्यादा सेहतमंद?

Badam Kaise Khaye: क्या आप ये जानते हैं कि बादाम का सेवन किस तरह से करना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद है. अगर नहीं तो इस आर्टिकल में जानें.

क्या आप जानते हैं भीगे या सूखे कौन से बादाम खाना ज्यादा सेहतमंद?
Almond Benefits: बादाम कैसे खाना चाहिए.

Almond Eating Right Ways: ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये बात किसी से छिपी नहीं है. जब भी सूखे मेवे की बात होती है तो बादाम का जिक्र सबसे पहले होता है. बादाम को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इनमें तमाम गुण पाए जाते हैं. लेकिन जब इसे खाने की बात आती है तो हम कई बार कंफ्यूज हो जाते हैं कि इसे कैसे खाएं सूखा या भिगोकर. भीगे बादाम का सेवन सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. अगर आप भी इसी बात का जवाब चाहते हैं कि बादाम को कैसे खाना चाहिए तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं बादाम को कैसे खाना चाहिए.

कैसे खाएं बादाम- (How To Eat Almond)

भीगे और कच्चे दोनों तरह के बादाम का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन कुछ परिस्थितियों में भीगे बादाम का सेवन ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.

1. पित्त-

जिन लोगों को पित्त की समस्या रहती है उनके लिए भीगे बादाम का सेवन ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसलिए आप सूखे बादाम खाने की जगह भीगे बादाम को चुने.

2. पाचन-

अगर आपको पाचन संबंधी समस्या रहती है तो आप भीगे बादाम का सेवन करें. क्योंकि इसे पाचन के लिए अच्छा माना जाता है. अगर सूखे बादाम खाते हैं, तो इन्हें पचाने में दिक्कत होगी.

ये भी पढ़ें- विटामिन बी-12 की कमी को दूर करने के लिए खाएं ये बीज, बुलेट की स्पीड से शरीर में बढ़ेगा Vitamin B12

Latest and Breaking News on NDTV

3. गर्मी-

गर्मी के मौसम में भीगे बादाम का सेवन करना चाहिए क्योंकि, कच्चे बादाम की तासीर गर्म होती है. बादाम को भिगोने से इसकी तासीर बदल जाती है.

4. मोटापा-

भीगे और कच्चे बादाम में कैलोरी समान होती हैं, लेकिन वजन को घटाने के लिए भीगे बादाम का सेवन ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. अगर आप मोटापे की समस्या से परेशान हैं और वजन को कम करना चाहते हैं, बादाम को भिगोकर ही खाएं.

Irritable Bowel Syndrome (IBS): लक्षण, कारण, बचाव, घरेलू नुस्खे और इलाज | Read

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: