विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2020

10 सेकेंड में अंडा छीलने का ये तरीका, हो रहा है वायरल, 30 लाख से ज्‍यादा बार देखा गया Video

उबले अंडे को कैसे छीलें? यह तो आप सभी जानते होंगे, लेकिन ऐसा कई बार होता है क‍ि अंडे को उबाल लेने के बाद उसे छीलने में बहुत ज्‍यादा समय लगता है. कई बार तो यह नाखूनों में जख्‍म तक दे जाता है.  

10 सेकेंड में अंडा छीलने का ये तरीका, हो रहा है वायरल, 30 लाख से ज्‍यादा बार देखा गया Video
10 सेकेंड में अंडा छीलने का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

उबले अंडे को कैसे छीलें? यह तो आप सभी जानते होंगे, लेकिन ऐसा कई बार होता है क‍ि अंडे को उबाल लेने के बाद उसे छीलने में बहुत ज्‍यादा समय लगता है. कई बार तो यह नाखूनों में जख्‍म तक दे जाता है.  शायद यही वजह है क‍ि इस वक्‍त ट्व‍िटर पर एक वीड‍ियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें क‍ि बताया गया है उबले अंडे को छीलने के आसान और तेज तरीके के बारे में. रव‍िवार को पोस्‍ट क‍िए गए इस वीडि‍यो में अंडा छीलने का एक आसान और तेज तरीका बताया गया है. इस वीड‍ियो में महज 10 सेकेंड में अंडे को छील द‍िया गया है. बस फि‍र क्‍या था. लोगों का ध्‍यान तो इस वीड‍ियो की ओर आना ही था. इस वी‍ड‍ियो को जमकर साझा क‍िया जा रहा है और इस पर खूब चर्चा भी हो रही है. तो चल‍िए देखते हैं अंडे को छीलने के आसान तरीके को दि‍खाने वाले इस वीड‍ियो को... 

वीड‍ियो में देखें अंडे छीलने का आसान तरीका (A video on how to peel a boiled egg)

ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद से अंडे को छीलने की यह हैक लोगों ने 3.7 मिलियन से अधिक बार देखी और 74,000 'लाइक' म‍िले. कई लोगों ने वीडियो पर आश्चर्य व्यक्त किया, जबकि अन्य ने इसमें चल रहे टैप के बारे में चिंता की.

इसने इस बारे में एक बहस छेड़ दी है कि क्या वास्तव में यह ट्रिक काम करती है या नहीं. घर पर अंडा छीलने की यह ट्र‍िक करने वाले कई लोगों ने बताया कि यह उनके लिए आसान काम नहीं करता था.

यह पहला ऐसा क‍िचन हैक नहीं है जोक‍ि वायरल हुआ हो. इससे पहले भी लहसुन छीलने के तरीके, अनासान और अनार को छीलने के आसान तरीकों के वीड‍ियो खूब वायरल हो चुके हैं और सोशल मी‍ड‍िया पर चर्चा बटोर चुके हैं. पिछले साल जून में, एक लहसुन छीलने हैक व्यापक रूप से ऑनलाइन वायरल हो गया था.

एनडीटीवी फूड से और खबरों के लिए क्लिक करें. 

Diabetes Management: डायबिटीज है? तो आपके किचन में हर वक्त होनी चाहिए ये 5 चीजें...

सुपरफूड हैं हरी सब्जियां, ये 6 फायदे सुनकर हो जाएंगे हैरान...

Health Benefits of Fasting: बीमारियों से बचना है तो करें उपवास...

Weight Loss: मलाइका अरोड़ा की कॉफी है वेट लॉट और कीटोजेनिक फ्रेंडली!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com