Chaitra Navratri 1st Day 2022: कल है नवरात्रि का पहला दिन, नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करते हैं. जिसे कलश स्थापना (Kalash Sthapana) भी कहा जाता है. जौ बोने के साथ-साथ कई लोग अखंड ज्योति भी जलाते हैं. इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) 02 अप्रैल 2022, शनिवार से शुरू होकर 11 अप्रैल 2022, सोमवार तक है. भक्त मां दुर्गा कि नौ दिनों तक भक्ति भाव से पूजा करते हैं. माना जाता है जो भक्त मां कि भक्ति और श्रद्धा से आराधना करते हैं, मां दुर्गा 9 दिनों तक उनके घरों में विराजमान रहकर उनपर अपनी कृपा बरसाती हैं. माना जाता है कि देवी दुर्गा ने 9 अलग-अलग अवतार लेकर राक्षसों का अंत किया था. और भक्त उन्हें इन्हीं 9 रूपों (Mata Shailputri) में पूजते हैं. नौ दिनों तक मास, शराब आदि का सेवन नहीं किया जाता. कई लोग इन नौ दिनों तक प्याज, लहसुन का भी सेवन नहीं करते हैं. नवरात्रि में नौ दिन माता के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है और उन्हें अलग-अलग भोग भी लगाएं जाते हैं.
नवरात्रि 2022: माता शैलपुत्री भोग- Mata Shailputri Bhog:
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप को गाय के घी और दूध से बनी चीजों का भोग लगाया जाता है. आप माता को गाय के दूध से बनी बर्फी का भोग लगा सकते हैं. इसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए दूध, चीनी, क्रीम और ड्राई फ्रूट्स की जरूरत होती है.
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है.
सामग्री-
- दूध
- चीनी
- ड्राई फ्रूट्स
- नींबू
- इलायची पाउडर
- केसर
- चांदी वर्क
विधि-
- गाय के दूध की बर्फी बनाने के लिए आपको सबसे पहले दूध को उबालना है.
- जब दूध गर्म हो जाए तो इसमें नींबू का रस डालें.
- जब दूध फटने लगे और लिक्विड आधा रह जाए, तो इसमें चीनी डालें.
- इसे तब तक पकाएं, जब तक मिक्सचर गाढ़ा न हो जाए.
- ठंडा करें, फिर इसमें केसर डालें, घी लगे बर्तन में मोटा मिक्सचर डालें.
- ऊपर से चांदी का वर्क, इलायची पाउडर, ड्राई फ्रूट्स और थोड़ी-सी क्रीम डालकर जमाएं.
- जमने के बाद इसे आप अपनी पसंद के आकार में काट कर भोग में चढ़ा सकते हैं.
मां शैलपुत्री मंत्रः (Mata Shailputri Mantra)
या देवी सर्वभूतेषु शैलपुत्री रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:
Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं