विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2022

Navratri 1st Day 2022: कल है नवरात्रि का पहला दिन, जानें मां शैलपुत्री की पूजा विधि, मंत्र और भोग

Chaitra Navratri 1st Day 2022: कल है नवरात्रि का पहला दिन, नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करते हैं. जिसे कलश स्थापना (Kalash Sthapana) भी कहा जाता है.

Navratri 1st Day 2022: कल है नवरात्रि का पहला दिन, जानें मां शैलपुत्री की पूजा विधि, मंत्र और भोग
Mata Shailputri Bhog: मां दुर्गा 9 दिनों तक उनके घरों में विराजमान रहकर उनपर अपनी कृपा बरसाती हैं.

Chaitra Navratri 1st Day 2022: कल है नवरात्रि का पहला दिन, नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करते हैं. जिसे कलश स्थापना (Kalash Sthapana) भी कहा जाता है. जौ बोने के साथ-साथ कई लोग अखंड ज्योति भी जलाते हैं. इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) 02 अप्रैल 2022, शनिवार से शुरू होकर 11 अप्रैल 2022, सोमवार तक है. भक्त मां दुर्गा कि नौ दिनों तक भक्ति भाव से पूजा करते हैं. माना जाता है जो भक्त मां कि भक्ति और श्रद्धा से आराधना करते हैं, मां दुर्गा 9 दिनों तक उनके घरों में विराजमान रहकर उनपर अपनी कृपा बरसाती हैं. माना जाता है कि देवी दुर्गा ने 9 अलग-अलग अवतार लेकर राक्षसों का अंत किया था. और भक्त उन्हें इन्हीं 9 रूपों (Mata Shailputri) में पूजते हैं. नौ दिनों तक मास, शराब आदि का सेवन नहीं किया जाता. कई लोग इन नौ दिनों तक प्याज, लहसुन का भी सेवन नहीं करते हैं. नवरात्रि में नौ दिन माता के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है और उन्हें अलग-अलग भोग भी लगाएं जाते हैं.

नवरात्रि 2022: माता शैलपुत्री भोग- Mata Shailputri Bhog:

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप को गाय के घी और दूध से बनी चीजों का भोग लगाया जाता है. आप माता को गाय के दूध से बनी बर्फी का भोग लगा सकते हैं. इसे आसानी से घर पर बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए दूध, चीनी, क्रीम और ड्राई फ्रूट्स की जरूरत होती है.

shailputri

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. 

सामग्री-

  • दूध
  • चीनी
  • ड्राई फ्रूट्स
  • नींबू
  • इलायची पाउडर
  • केसर
  • चांदी वर्क

विधि-

  1. गाय के दूध की बर्फी बनाने के लिए आपको सबसे पहले दूध को उबालना है.
  2. जब दूध गर्म हो जाए तो इसमें नींबू का रस डालें.
  3. जब दूध फटने लगे और लिक्विड आधा रह जाए, तो इसमें चीनी डालें.
  4. इसे तब तक पकाएं, जब तक मिक्सचर गाढ़ा न हो जाए.
  5. ठंडा करें, फिर इसमें केसर डालें, घी लगे बर्तन में मोटा मिक्सचर डालें.
  6. ऊपर से चांदी का वर्क, इलायची पाउडर, ड्राई फ्रूट्स और थोड़ी-सी क्रीम डालकर जमाएं. 
  7. जमने के बाद इसे आप अपनी पसंद के आकार में काट कर भोग में चढ़ा सकते हैं.

मां शैलपुत्री मंत्रः (Mata Shailputri Mantra)

या देवी सर्वभूतेषु शैलपुत्री रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हर रोज जंक फूड खाने से शरीर में हो सकती है इन पोषक तत्वों की कमी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Navratri 1st Day 2022: कल है नवरात्रि का पहला दिन, जानें मां शैलपुत्री की पूजा विधि, मंत्र और भोग
एक गिलास संतरे का जूस या एक साबुत संतरा क्या है ज्यादा फायदेमंद, जानिए दोनों की न्यूट्रिशन वैल्यू
Next Article
एक गिलास संतरे का जूस या एक साबुत संतरा क्या है ज्यादा फायदेमंद, जानिए दोनों की न्यूट्रिशन वैल्यू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com