2019 October Hindu Festivals Calendar: भारत त्योहारों का देश है. जब भी मौसम बदलता है इस देश में त्योहारों का माहौल बन जाता है. भारत में होली, दीवाली (Diwali 2019) , दशहरा, रक्षाबंधन, भाई दूज जैसे कई प्रमुख हिंदू तीज-त्योहार मनाए जाते हैं. इसी लिस्ट को आगे बढ़ा रहा है अक्टूबर का महीना. इस महीने में दिवाली, धनतेरस (Dhanteras 2019), दुर्गा पूजा, दशहरा (Dussehra 2019) जैसे त्योहार आ रहे हैं. तो अगर आप भी अक्टूबर के त्यौहार 2019 (October Festival 2019) में देख रहे हैं, तो यह लेख इसमें आपकी मदद कर सकता है. त्योहारों का सीजन शुरू होते ही हम सभी सोचते हैं कि दिवाली 2019 कब है या दशहरा कब है... इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं 2019 में अक्टूबर महीने के त्योहारों की लिस्ट(2019 October Month Festival List). अक्टूबर माह के त्योहार के साथ ही हम आपको जानकारी देंगे पंचांग 2019 अक्टूबर की भी. 2019 के कलैंडर में इन त्योहारों का आपका जिक्र मिलेगा. 2019 का पर्व इस महीने में भी पड़ रहे हैं और 2019 त्यौहार की छुट्टियों का हिसाब आप त्योहारों की इस लिस्ट से लगा सकते हैं.
अक्टूबर में पड़ने वाले त्योहारों की लिस्ट | 2019 Indian Calendar for Indian Festivals and Indian Holidays
अगर आप साल 2019 के त्यौहार के बारे में जानना चाहते हैं या यह देखना चाहते हैं कि अक्टूबर 2019 में पड़ने वाले त्यौहारों की सूची क्या है, तो हम लेकर आए हैं आपके लिए साल 2019 के अक्टूबर महीने में पड़ने वाले त्यौहारों का कैलेंडर. जानिए कि अक्टूबर महीने में कौन-कौन से त्यौहार और पर्व होने वाले हैं. यहां आपको इस महीने में पड़ने वाले हिन्दू त्यौहार 2019 ( 2019 Hindu Tyohar Calendar) की तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में बताया जाएगा. कैलेंडर 2019 त्यौहार जानना चाहते हैं तो पढ़ें इस लेख को. इसमें हम आपको बताएंगे कि भारतीय कैलेंडर 2019 (Festival 2019) में पड़ने वाले सभी त्यौहारों और छुट्टियों की तारीख और दिन. इस कैलेण्डर में भारत में 2019 के अगस्त महीने में पड़ने वाले हर त्यौहार के बारे में बताया गया है. हिन्दू पंचांग के अनुसार अक्टूबर 2019 में तकरीबन 20 तीज-त्योहार आएंगे. इसी महीने में दुर्गाष्टमी, महानवमी दशहरा, शरद पूर्णिमा, करवा चौथ और दीपावली जैसे बड़े त्योहार हैं. तो चलिए हम आपको बतातें हैं कि अक्टूबर महीने में कौन सा त्योहार कब है और आप इस त्योहार पर क्या खास पकवान बना सकते हैं.
Navratri 2019: अष्टमी के दिन क्यों बनाते हैं साबूदाना? जानें रेसिपी, अष्टमी का महत्व, पूजा का समय
अक्टूबर 2019 के व्रत-त्योहार | October 2019: Festivals List And Vrats | Hindu Calendar October 2019
6 अक्टूबर, 2019: दुर्गाष्टमी
7 अक्टूबर, 2019: महानवमी
8 अक्टूबर, 2019: विजयदशमी और दशहरा
17 अक्टूबर, 2019: करवाचौथ
21 अक्टूबरए 2019: अहोई अष्टमी
25 अक्टूबर, 2019: धनतेरस
27 अक्टूबर, 2019: दिवाली
28 अक्टूबर, 2019: गोवर्धन पूजा
29 अक्टूबर, 2019: भाईदूज
31 अक्टूबर, 2019: छठ पर्व
अब आपको बताते हैं अक्टूबर 2019 में पड़ने वालों त्योहारों के मुहूर्त और फूड के बारे में-
दुर्गा पूजा कब है | When is Durga Puja
शरद नवरात्रि (Navratri) में षष्ठी से लेकर दशमी तक दुर्गा उत्सव (Durga Utsav) मनाया जाता है. अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि दुर्गा पूजा कब है (When is Durga Puja), तो बता दें कि दुर्गा पूजा 2019 में 4 अक्टूबर (षष्ठी) से 8 अक्टूबर (विजयादशमी) तक चलेगा.
Navratri 2019: सिर्फ 10 मिनट में 4 चीजों से बनाएं व्रत के आलू
कैसे रखें दुर्गा पूजा का व्रत | Durga Puja Fast – Rituals
दूर्गा पूजा वाले दिन लोग व्रत रखते हैं. इस दिन मां को मानने वाले भक्त सुबह जल्दी उठकर दुर्गा अंजली होने तक उपवास करते हैं. यह व्रत फल और मिठाई खाकर तोड़ा या खोला जाता है. व्रत खोलने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होती है. दोपहर में मां दुर्गा को पारंपरिक भोग लगाया जाता है, जिसमें खिचड़ी, पापड़, मिक्स वेजिटेबल, टमाटर की चटनी, बैंगन भाजा के साथ रसगुल्ला भोग लगाया जाता है. अष्टमी वाले दिन की पूजा को बहुत महत्व दिया जाता है. यह पूजा का सबसे अहम दिन माना जाता है. अष्टमी के दिन भोग में कुछ बेहद खास चीजें तैयार की जाती है. इस दिन खिचड़ी की जगह चावल, चना दाल, पनीर की सब्जी, मिक्स वेजिटेबल, बैंगन भाजा, टमाटर की चटनी, पापड़, राजभोग और पेयश भोग में चढ़ाया जाता है.
Happy Navratri: नवरात्रि में कैसे करें उपवास, खाने में क्या करें शामिल, व्रत और उपवास में जानें अंतर
Happy Navratri 2019: नवरात्रि में खाएं ये चीजें, इनको खाने से बचें...
कब है दशहरा या विजय दशमी 2019
अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं कि दशहरा कब है, तो हम आपको बता दें कि 2019 में दशहरा 8 अक्टूबर को है. दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत प्रतीक माना जाता है. इसलिए ही इसे विजयादशमी या आयुध-पूजा (Vijayadashami 2019) भी कहा जाता है.
Dussehra 2019: दशहरा 8 अक्टूबर को है.
मुहूर्त और समय | Dussehra 2019: Date, Time and Muhurt
विजय मुहूर्त: 8 अक्टूबर दोपहर 01.42 से लेकर 02.29
दशमी तिथि की शुरुआत: दोपहर 12:39 (7 अक्तूबर)
दशमी तिथि की समाप्ति- 14:50 (8 अक्तूबर)
दशहरे पर कैसे बनाएं जलेबी
करवा चौथ 2019 कब है
Karwa Chauth 2019 Date: करवाचौथ 17 अक्टूबर, 2019 को है. करवा चौथ एक ऐसा फेस्टिवल है, जिसका इंतजार लगभग सभी शादीशुदा महिलाओं को होता है. इस दिन सुहागनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार करवा चौथ (Karwa Chauth 2019) महज एक व्रत नहीं है, यह पति-पत्नी के रिश्ते का जश्न है. उसकी मर्यादा और स्नेह के अनोखे संतुलन का एक खूबसूरत त्यौहार है.
How To Break Karwa Chauth Fast: करवाचौथ का व्रत पति के हाथों जल ग्रहण कर खोला जाता है.
करवाचौथ के शुभ मुहूर्त | Karwa Chauth 2019 Date, Puja Muhurat
करवाचौथ हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी को मनाया जाता है. इस साल करवा चौथ वीरवार को यानी 17 अक्टूबर को है.
करवा चौथ : 17 अक्टूबर 2019 (गुरुवार) को सुबह 06.48 से
पूजा का शुभ मुहूर्त: 17 अक्टूबर 2019, 05.46 बजे से शाम 07.02 तक.
जब बात हो व्रत त्योहारों की तो खानपान की बात न हो ऐसा नहीं हो सकता. करवा चौथ के व्रत की शुरुआत सरगी से होती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसी होनी चाहिए आपकी सरगी की थाली. यहां पढ़ें सरगी में क्या खाएं.
धनतेरस कब है
धनतेरस को 'धन्य तेरस' या 'ध्यान तेरस' भी कहा जाता है. हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस मनाया जाता है. इस साल 25 अक्टूबर के दिन धनतेरस पड़ रही है. भारत सरकार धनतेरस को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाती है.
चावल की खीर रेसिपी/ चावल की खीर: धनतेरस पर आप घर में चावल की खीर बना सकते हैं. यह आने वाले मेहमानों और भोग दोनों के लिए ही अच्छा विकल्प है. तो चलिए हम आपको बताते हैं खीर बनाने की आसान रेसिपी.
इस त्योहारी सीजन में फिट रहने के लिए आपके काम आएंगे ये टिप्स...
2019 दिवाली कब की है
दीपों का त्योहार दीपावली या दिवाली हिंदू धर्म में एक बड़ा त्योहार है. अगर आप भी करवाचौथ या दशहरे के बाद यह हिसाब लगाने लगे हैं कि दीवाली 2019 कब है, तो आपको बता दें कि दीपावली 2019 (Diwali 2019) 27 अक्टूबर को होगी. इसके साथ ही सिंगापुर में रहने वाले भारतीय भी इन तीन राज्यों के साथ ही दिवाली मनाएंगे यानी सिंगापुर (Diwali in Singapore) में भी दिवाली मनाई जाएगी. दिवाली का यह पर्व पूरे पांच दिनों तक चलता है. इन पांच दिनों में धनतेरस (Dhanteras), छोटी दिवाली (Chhoti Diwali), बडी दिवाली (Badi Diwali), गोवर्धन पूजा (Govardhan Pooja) और भाई दूज (Bhai Dooj) आते हैं. आमतौर पर यह त्योहार अक्टूबर या नवंबर में ही आता है.
Diwali 2018: दिवाली के लिए खास आहार और मिठाईयां - Special Foods and Sweets for Diwali
बात हो त्योहार की और खाने पीने का जिक्र न चले ऐसा भला कैसे हो सकता है. त्योहारों में जमकर मीठा और अलग अलग तरह के पकवान पकाए व खाए जाते हैं. बाजार में चारों तरफ अलग-अलग तरह के मिष्ठान नजर आते हैं. और अगर मौका दिवाली का हो तो पकवानों और मिष्ठानों की यह लिस्ट और भी लंबी हो जाती है क्योंकि दिवाली तो त्योहार ही मिठाई बांटने का है. इस मौके पर लोग अपने नाते-रिश्तेदारों से मिलते हैं और ड्राईफ्रूट और मिठाईयों का अदान-प्रदान करते हैं. इसके साथ ही जब घर में मेहमान आते हैं तो उन्हें भी खाने के अलग-अलग तरह की चीजें परोसी जाती हैं. इस मौके पर तैयार किए गए ज्यादातर मिष्ठान और पकवान देसी घी में बनाए जाते हैं. तो दिवाली पर रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली चीजें इस दौरान होती हैं देसी घी, चीनी, मावा वगैरह. यकीनन इस तरह के पारंपरिक खाने के बारे में सुनकर सबके मुंह में पानी आना लाजमी है. तो इस दिवाली जमकर दोस्तों से मिलें, जमकर लजीज पकवालों का स्वाद चखें और मस्ती करें.
गोवर्धन पूजा कब है?
Govardhan Puja 2019 गोवर्धन पूजा कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मनाई जाती है. गोवर्धन पूजा को अन्नकूट (Annakut) के नाम से भी जाना जाता है. गोवर्धन पूजा दिवाली (Diwali) के एक दिन बाद यानी ठीक दिवाली के अगले दिन मनाई जाती है. इस बार गोबर्धन पूजा 28 अक्टूबर को मनाई जाएगी गोवर्धन पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है. गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) के पर्व पर कई तरह के खाने, मिठाई, पकवान यानी छप्पन भोग बनाकर भगवान को भोग लगाया जाता है. गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) कृष्ण भगवान के अवतार से शुरू हुई. हिन्दू धर्म में इस पर्व पर घर के आंगन पर गाय के गोबर से एक पर्वत का आकार बनाया जाता है और उस आकृति की पूजा की जाती है. भगवान गिरिराज पर्वत को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के अन्न के बने पकवान का भोग लगाया जाता है.
Annakut Recipe: पढ़ें अन्नकूट रेसिपी, कैसे गोवर्धन पूजा पर बनाएं अन्नकूट
भाई दूज कब है
भाई-बहन के परस्पर प्रेम और स्नेह का प्रतीक त्यौहार पूरे देश में मनाए जाने वाले इस त्योहार के दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई दूज या भैया दूज का यह त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के लिए कामना करेंगी. भाई दूज को भाऊ बीज और भातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है.
Dhanteras Puja Vidhi: जानें कैसे करें धनतेरस की पूजा और क्या है धनतेरस की कथा
छठ 2019 कब है
छठ को बिहार में बड़े पैमाने पर पूजा जाता है. बिहार में छठ एक बेहद प्रमुख पर्व है. यह व्रत सुहागनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. अक्टूबर महीने के अंत में छठ पर्व का शुरू होगा. कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को नहाय खाय से इसकी शुरुआत होगी, जो 31 अक्टूबर को पड़ेगा.
Halwa Recipe: झटपट बनाएं हलवा, पढ़ें सूजी का हलवा बनाने की रेसिपी
और खबरों के लिए क्लिक करें.
वजन कम करने के लिए करें डाइट में ये बदलाव
Weight Loss: ये 3 लो कैलोरी जूस करेंगे मोटापा कम
Calories In Walnuts: क्या हैं अखरोट से मिलने वाले लाभ और इसके पोषक तत्व
Lunch Healthy: दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में इन रेस्तरां से करें हेल्दी फूड ऑर्डर
अब बिना सोचे समझे खाएं अखरोट, नहीं बढ़ता इनसे वज़न
High Blood Pressure: क्या हाई बीपी के मरीज आलू खा सकते हैं? यहां पढ़ें आलू के फायदे और नुकसान
Broccoli Nutrition And Benefits: ब्रोकली के फायदे और 5 बेस्ट ब्रोकली रेसिपी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं