विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2015

'गैंग्स ऑफ वासेपुर-3' पर काम शुरू, वासेपुर से शोध कर लौटे जीशान

'गैंग्स ऑफ वासेपुर-3' पर काम शुरू, वासेपुर से शोध कर लौटे जीशान
मुंबई: 'मेरठिया गैंग्सटर' के साथ बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत करने वाले जीशान कादरी ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-3' के लिए काम शुरू कर दिया है। जीशान ने अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-2' की पटकथा भी लिखी थी।

जीशान ने बताया, 'गुरुवार को ही वासेपुर से वापस आया। मैं वहां सात दिन तक रहा और काफी शोध किया। इसमें निश्चित तौर पर थोड़ा समय लगेगा और यह मुश्किल काम होगा। लेकिन इस साल के अंत तक अधिकतर चीजें सुलझ जाएंगी।'

जीशान ने अनुराग को अपना मार्गदर्शक बताया और कहा कि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। जीशान ने सरबजीत पर बनी बॉयोपिक के अधिकार भी खरीद लिए हैं। यह बॉयोपिक सरबजीत की बहन दलबीर कौर के नजरिए से है।

फिल्म में दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्य राय बच्चन और सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेरठिया गैंग्सटर, जीशान कादरी, गैंग्स ऑफ वासेपुर-3, अनुराग कश्यप, Zeishan Quadri, Gangs Of Wasseypur 3, Anurag Kashyap
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com