विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

मुझे 'वेलकम बैक' का मेरा पैसा अभी तक नहीं मिला : अनीस बज्मी

मुझे 'वेलकम बैक' का मेरा पैसा अभी तक नहीं मिला : अनीस बज्मी
अनीस बज्‍मी का फाइल फोटो...
मुंबई: निर्देशक अनीस बज्मी ने दावा किया है कि उन्हें अपनी नवीनतम फिल्म 'वेलकम बैक' के निर्देशन का पूरा पैसा अब तक नहीं मिला है।

अनीस ने कहा, 'मैं अपना शुल्क दिए जाने के लिए निर्माता फिरोज नाडियाडवाला का इंतजार कर रहा हूं। मैंने इस फिल्म के लिए अपने तीन साल लगाए। मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए काफी मेहनत की, लेकिन मुझे मेरा बाकी पैसा अब तक नहीं मिला है।'

उन्होंने कहा, 'मुझे साढ़े चार करोड़ रुपये से ज्यादा दिया जाना था, लेकिन मुझसे कुछ समझौता करने कहा गया, जिस पर मैंने दो करोड़ रुपये देने को कहा। बाकी पैसा नहीं मिला है।'

अनीस ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि 'वेलकम बैक' की रिलीज के पहले उन्हें पैसा मिल जाएगा, लेकिन दावा किया कि उन्हें अब तक यह नहीं मिला है और फिरोज और अपने संबंधों की वजह से मैंने फिल्म बनाई। मैंने धैर्य रखा।'

अनीस ने कहा कि वह गुस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्हें चोट पहुंची है। उन्होंने कहा, 'फिल्म रिलीज भी हो गई और अच्छी चल भी रही है, लेकिन मुझे अभी तक पैसा नहीं मिला।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेलकम बैक, अनीस बज्‍मी, फिरोज नाडियाडवाला, Welcome Back, Anees Bazmee, Firoz Nadiadwala
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com