लंदन:
'सिन सिटी' की स्टार जेसिका अल्बा ने स्वीकार किया कि उन्होंने 12 साल की उम्र में अपने माता-पिता की कार चुराई थी और 11 साल की ही उम्र में उन्होंने शराब में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी थी। 'कॉन्टैक्ट म्यूजिक' की खबर के अनुसार, अभिनेत्री ने कहा कि बचपन में वह बहुत शरारती थीं।
32-वर्षीय जेसिका को उनके पति कैश वारेन से दो बेटियां हैं। अल्बा ने कहा, हमने अनायास ही वाइल्ड टर्की (व्हिस्की) का सेवन किया था। उस वक्त मेरी उम्र 11 साल थी। इस अपराध की स्वीकृति पर अल्बा की मां ने कहा, यह बहुत चौंकाने वाला है कि तुमने छठी ग्रेड में ही वाइल्ड टर्की पी थी।
32-वर्षीय जेसिका को उनके पति कैश वारेन से दो बेटियां हैं। अल्बा ने कहा, हमने अनायास ही वाइल्ड टर्की (व्हिस्की) का सेवन किया था। उस वक्त मेरी उम्र 11 साल थी। इस अपराध की स्वीकृति पर अल्बा की मां ने कहा, यह बहुत चौंकाने वाला है कि तुमने छठी ग्रेड में ही वाइल्ड टर्की पी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं