विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2014

राजनीति में कभी नहीं लौटूंगा : अमिताभ बच्चन

राजनीति में कभी नहीं लौटूंगा : अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

महानायक अभिताभ बच्चन राजनीति में अपने प्रवेश को एक भूल मानते हैं। उनका कहना कि वह यह भूल दोबारा कभी नहीं दोहराएंगे।

अमिताभ ने वर्ष 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी, लेकिन उन्होंने तीन साल बाद ही सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था।

यहां शनिवार को एक निजी टीवी चैनल के एक सत्र में अमिताभ ने कहा, "राजनीति में जाना एक भूल थी। मैं भावनाओं में बहकर उस क्षेत्र में गया, लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि राजनैतिक अखाड़े की वास्तविकता, भावनाओं से बहुत अलग है। इसलिए मैंने राजनीति छोड़ दी।"

उन्होंने कहा, "मैंने दोबारा कभी राजनीति में वापस जाने की बात नहीं सोची।"

अमिताभ अपने दिवंगत पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता 'मधुशाला' पढ़ते हुए यादों में खो गए।

अमिताभ ने बताया कि उनके पिता मद्यत्यागी थे, लेकिन उनकी कविताएं शराब और शराबियों पर हैं।

उन्होंने बताया, "यह मधुशाला 1933 में लिखी गई थी और 1935 में प्रकाशित हुई थी। यह अद्भुत है कि यह कविता अभी भी लोगों को आकर्षित करती है। मेरे पिता ने कभी शराब नहीं पी, लेकिन उनकी कविताओं में शराब का जिक्र है। तब यह चर्चा का गरम मुद्दा था।"

उन्होंने बताया, "उनकी कविताओं ने उस समय क्रांतिकारी विचारों का दर्शाया था।"

अमिताभ फिलहाल विजय नांबियार की फिल्म 'वजीर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में फरहान अख्तर भी नजर आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, राजनीति, लोकसभा चुनाव, Amitbah Bachcan, Politics, Loksabha Polls
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com