
सलमान खान (फाइल फोटो)
बॉलीवुड सलमान ख़ान का दक्षिण भारत की तमिल- तेलुगु फिल्मों का प्रेम बरक़रार है। सलमान खान ने रीमेक के लिए एक और तमिल फ़िल्म के राइट्स खरीदे हैं। कहा जा रहा है कि सलमान खान खुद इस फिल्म में काम कर सकते हैं।
तमिल फ़िल्म 'ठानी ओरुवं' के राइट्स खरीदे...
ख़बर है कि सलमान ख़ान ने तमिल फ़िल्म 'ठानी ओरुवं' (thani oruvan) के राइट्स खरीदे हैं। वह इसका रीमेक बनाना चाहते हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है जो 2 महीने पहले ही रिलीज़ हुई है। इस फ़िल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है जो करप्शन के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहा है और उनका भांडा फोड़ने की जद्दोजेहद में लगा है।
खुद इसमें काम कर सकते हैं सलमान...
बताया जा रहा है कि इस तमिल फ़िल्म की कहानी से सलमान बेहद प्रभावित हुए इसलिए उन्होंने इसके राइट्स फ़ौरन ख़रीद लिए। सूत्रों के मुताबिक़, इस फ़िल्म में सलमान खुद अभिनय कर सकते हैं मगर इस पर फैसला तो वह थोड़े दिन बाद ही लेंगे क्योंकि फिलहाल वह अपनी फ़िल्म 'सुल्तान' में काफी व्यस्त हैं ।
आपको बता दें कि सलमान खान फ़िल्म वॉन्टेड, रेडी, बॉडीगार्ड और जय हो जैसी कई कामयाब फिल्में कर चुके हैं जो दक्षिण भारत की भाषाओं में बनी फिल्मों की रीमेक हैं।
तमिल फ़िल्म 'ठानी ओरुवं' के राइट्स खरीदे...
ख़बर है कि सलमान ख़ान ने तमिल फ़िल्म 'ठानी ओरुवं' (thani oruvan) के राइट्स खरीदे हैं। वह इसका रीमेक बनाना चाहते हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है जो 2 महीने पहले ही रिलीज़ हुई है। इस फ़िल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है जो करप्शन के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहा है और उनका भांडा फोड़ने की जद्दोजेहद में लगा है।
खुद इसमें काम कर सकते हैं सलमान...
बताया जा रहा है कि इस तमिल फ़िल्म की कहानी से सलमान बेहद प्रभावित हुए इसलिए उन्होंने इसके राइट्स फ़ौरन ख़रीद लिए। सूत्रों के मुताबिक़, इस फ़िल्म में सलमान खुद अभिनय कर सकते हैं मगर इस पर फैसला तो वह थोड़े दिन बाद ही लेंगे क्योंकि फिलहाल वह अपनी फ़िल्म 'सुल्तान' में काफी व्यस्त हैं ।
आपको बता दें कि सलमान खान फ़िल्म वॉन्टेड, रेडी, बॉडीगार्ड और जय हो जैसी कई कामयाब फिल्में कर चुके हैं जो दक्षिण भारत की भाषाओं में बनी फिल्मों की रीमेक हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं