विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2017

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल के अब तक मिले ये 5 जवाब

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल के अब तक मिले ये 5 जवाब
फिल्म 'बाहुबली' से ली गई तस्वीर...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
28 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है फिल्म 'बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन'.
2015 में आई थी एसएस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग'.
फिल्म में कटप्पा का किरदार अभिनेता सत्यराज ने निभाया है.
नई दिल्ली: साल 2015 में आई फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग' की लोकप्रियता इतनी फैली है कि दर्शक इसके मुख्य किरदार 'बाहुबली' यानी प्रभास के हर कदम पर नजर बनाए हुए हैं. अब इस फिल्म का सीक्वल 'बाहुबली : द कॉनक्ल्यूजन' इसी महीने 28 तारीख को रिलीज होने जा रही है. दर्शकों को अब जल्द ही इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा कि आखिर 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'

वैसे 2015 से अब तक इस सवाल के कई जवाब भी मिल चुके हैं, लेकिन किसी भी जवाब से हमें संतुष्टि नहीं मिली. चूंकि अब इस सवाल का जवाब मिलने अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस फिल्म के निर्देशक एसएस राजमौली और खुद कटप्पा का किरदार निभाने वाले अभिनेता सत्यराज ने इस सवाल पर क्या-क्या जवाब दिए हैं.

फिल्म के निर्देशक एसएस राजमौली ने इस सवाल पर कहा था- क्योंकि मैंने कटप्पा से कहा था, इसलिए उन्होंने बाहुबली को मारा...

फिल्म में कटप्पा का किरदार निभाने वाले अभिनेता सत्यराज ने कहा था- निर्माता शोभु ने मुझे प्रभास (बाहुबली) को मारने के लिए अच्छी खासी रकम दी थी. राजामौली ने मुझे बाहुबली को मारने के लिए कहा और मैंने उनकी बात मान ली. वरना मैं बाहुबली को क्यों मारता?   

सोशल मीडिया पर भी मिल चुके हैं इसके जवाब-

प्रभास (बाहुबली) को आइसक्रीम बेहद पसंद है, और वह आईसक्रीम खाने की जिद कर रहा था, इसलिए कटप्पा ने उसे मार दिया.

भल्लालदेव को डर था के राजमाता कहीं राज्य बाहुबली को न दे दे, इस डर से भल्लालदेव ने कटप्पा को आज्ञा दिया कि वह बाहुबली को मार दे.

बाहुबली ने खुद कटप्पा से कहा था कि वह उसे मार दे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: