
पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ 'कॉफी विद करण' में नज़र आएंगे अक्षय कुमार.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'कॉफी विद करण' में साथ नजर आएंगे ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार.
अपनी हाजिरजवाबी से सबको चौंकाने वाली हैं ट्विंकल खन्ना.
करण जौहर के बचपन की दोस्त हैं ट्विंकल खन्ना.
वीडियो में ट्विंकल खन्ना कह रही हैं, 'मैंने अक्षय से कहा था कि जब तक वह सेंसीबल फिल्में करना शुरू नहीं करेंगे, मैं दूसरे बच्चे के बारे में नहीं सोचूंगी.' इस पर अक्षय कहते हैं, 'मैं बता नहीं सकता कि मुझे क्या-क्या करना पड़ा.'
इसके बाद करण ने ट्विंकल से पूछा कि उनके मुताबिक अक्षय के पास ऐसा क्या है जो तीनों खान के पास नहीं है. इस पर ट्विंकल कहती हैं- कुछ और इंच. अपनी बात साफ करते हुए ट्विंकल ने कहा, 'मेरा मतलब उनकी ऊंचाई से था, आप हर चीज़ को गलत तरीके से लेते हैं.' यह सुन अक्षय झेंप गए. यहां देखें वीडियो-
Now you know why she is @mrsfunnybones! #KoffeeWithKaran pic.twitter.com/ihyhcpsQvj
— Star World (@StarWorldIndia) November 6, 2016
मिसेज़ फनी बोन के नाम से चर्चित ट्विंकल खन्ना अपनी हाज़िर जवाबी के लिए जानी जाती हैं. कॉफी विद करण के पिछले सीज़न में अक्षय कुमार अकेले आए थे, तब उन्होंने कहा था कि कई बार ट्विंकल को साथ लेकर जाना शर्मिंदगी भरा होता है, वह अपने अंदर कुछ नहीं रखतीं, जो उनके मन में आता है वह बोल देती हैं. पिछले सीज़न में करण जौहर ने यह भी बताया था कि ट्विंकल खन्ना उनके बचपन की दोस्त हैं और उनका पहला प्यार भी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कॉफी विद करण, कॉफी विथ करण, ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार, अक्षय ट्विंकल, करण जौहर, Koffee With Karan, Twinkle Khanna, Akshay Kumar, Akshay Twinkle, Karan Johar