विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

जब ट्विंकल खन्ना की बात सुन अक्षय कुमार का चेहरा शर्म से हुआ लाल

जब ट्विंकल खन्ना की बात सुन अक्षय कुमार का चेहरा शर्म से हुआ लाल
पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ 'कॉफी विद करण' में नज़र आएंगे अक्षय कुमार.
नई दिल्ली: करण जौहर का कॉफी चैट शो 'कॉफी विद करण' में जल्द ही अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ नज़र आने वाले हैं. करण से अक्षय और ट्विंकल की बातचीत का एक क्लिप स्टार वर्ल्ड ने जारी किया है. इस वीडियो में ट्विंकल अक्षय से जुड़ी एक बात कहती हैं जिसे सुन अक्षय का चेहरा शर्म से होते नज़र आ रहा है.

वीडियो में ट्विंकल खन्ना कह रही हैं, 'मैंने अक्षय से कहा था कि जब तक वह सेंसीबल फिल्में करना शुरू नहीं करेंगे, मैं दूसरे बच्चे के बारे में नहीं सोचूंगी.' इस पर अक्षय कहते हैं, 'मैं बता नहीं सकता कि मुझे क्या-क्या करना पड़ा.'

इसके बाद करण ने ट्विंकल से पूछा कि उनके मुताबिक अक्षय के पास ऐसा क्या है जो तीनों खान के पास नहीं है. इस पर ट्विंकल कहती हैं- कुछ और इंच. अपनी बात साफ करते हुए ट्विंकल ने कहा, 'मेरा मतलब उनकी ऊंचाई से था, आप हर चीज़ को गलत तरीके से लेते हैं.' यह सुन अक्षय झेंप गए. यहां देखें वीडियो-
 
मिसेज़ फनी बोन के नाम से चर्चित ट्विंकल खन्ना अपनी हाज़िर जवाबी के लिए जानी जाती हैं. कॉफी विद करण के पिछले सीज़न में अक्षय कुमार अकेले आए थे, तब उन्होंने कहा था कि कई बार ट्विंकल को साथ लेकर जाना शर्मिंदगी भरा होता है, वह अपने अंदर कुछ नहीं रखतीं, जो उनके मन में आता है वह बोल देती हैं. पिछले सीज़न में करण जौहर ने यह भी बताया था कि ट्विंकल खन्ना उनके बचपन की दोस्त हैं और उनका पहला प्यार भी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉफी विद करण, कॉफी विथ करण, ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार, अक्षय ट्विंकल, करण जौहर, Koffee With Karan, Twinkle Khanna, Akshay Kumar, Akshay Twinkle, Karan Johar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com