विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

जब फिल्म के सेट पर प्रियंका ने पकड़ा फैन का कॉलर और दे मारा 'थप्पड़'...

जब फिल्म के सेट पर प्रियंका ने पकड़ा फैन का कॉलर और दे मारा 'थप्पड़'...
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि जब वह 'अनजाना-अनजानी' फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब उन्होंने सेट पर अपने एक फैन को थप्पड़ मार दिया था, क्योंकि वो कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहा था।

अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' से लेकर बॉलीवुड फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' तक हर जगह अपनी अदाकारी के लिए सराही जा रही प्रियंका ने अपनी अगली फिल्म 'जय गंगाजल' के ट्रेलर लॉन्च पर यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि फिल्म 'अनजाना-अनजानी' की शूटिंग के दौरान उस शख्स ने मेरे साथ बदतमीजी की थी। सेट पर आकर उसने मेरा हाथ पकड़ लिया। वो मेरे फोटो खिंचवाना चाहता था।

प्रियंका ने कहा कि उन्हें फोटो खिंचवाना बहुत पसंद हैं, लेकिन इसकी आड़ में कोई शारीरिक रूप से उन्हें छुए, यह वो बर्दाश्त नहीं कर सकतीं। उस शख्स ने मेरे हाथ को पकड़ लिया और फोटो खिंचवाने की जिद्द करने लगा। उन्होंने कहा कि उसके बाद वो काफी घबरा गईं और फिर उन्होंने फैन का कॉलर पकड़ा और उसे एक थप्पड़ मारा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म, प्रियंका चोपड़ा, फैन, थप्पड़, Film, Priyanka Chopra, Fan, Slap
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com