सोनू निगम ने अज़ान विवाद के दौरान बुधवार को अपना सिर घुटवा लिया था...
नई दिल्ली:
घर के पड़ोस में मस्जिद से आनी वाली 'अज़ान' की ऊंची आवाज़ों पर आपत्ति दर्ज कर विवाद में घिरे और अपना सिर घुटवा चुके बॉलीवुड पार्श्वगायक सोनू निगम को आम आदमी पार्टी (आप) नेता तथा कवि कुमार विश्वास का साथ मिल गया है, जिन्होंने हास्यप्रद तरीके से सोनू को शाबासी दी है...
कुमार विश्वास ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "आपके सच्चे दिल का कोई 'बाल' भी बांका नहीं कर सकता, दोस्त @sonunigam... ख़ुद की ज़ुल्फ़ें गिराकर नफरत का मुंडन करा ही दिया..."
सोनू निगम ने भी तुरंत ही कुमार विश्वास का धन्यवाद भी दिया...
ध्यान रहे, इसी विवाद के बाद वेस्ट बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के सैयद शा अतेल अली अल कादरी ने सोनू निगम का सिर घुटवाकर, उन्हें जूतों की माला पहनाकर घुमाने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था, और बुधवार को सोनू निगम ने खुद ही अपने बाल कटवाकर उन्हें रकम देने की चुनौती दी थी, जिसके जवाब में कादरी ने कहा था, चूंकि सोनू ने सभी शर्तें पूरी नहीं की हैं, इसलिए उन्हें 10 लाख रुपये नहीं दिए जाएंगे...
इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी सोनू निगम का साथ देते हुए ट्वीट किया है, "@sonunigam जी की ट्वीट पर जिस तरीके से विरोध/फतवे जारी किए जा रहे हैं, लगता है, सही में इन्टॉलरेन्स बढ़ गई है..."
उन्होंने यह भी कहा कि भले ही लोग सोनू निगम से सहमत हों या नहीं, लेकिन उन्हें बोलने तो दिया जाना चाहिए, क्योंकि सोनू निगन ने जो कुछ भी कहा है, वह किसी एक नहीं, सभी धर्मों के लिए कहा था...
कुमार विश्वास ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "आपके सच्चे दिल का कोई 'बाल' भी बांका नहीं कर सकता, दोस्त @sonunigam... ख़ुद की ज़ुल्फ़ें गिराकर नफरत का मुंडन करा ही दिया..."
आपके सच्चे दिल का कोई "बाल" भी बाँका नहीं कर सकता दोस्त @sonunigam ख़ुद की ज़ुल्फ़ें गिरा कर नफ़रत का मुडंन करा ही दिया#SonuNigam
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 19, 2017
सोनू निगम ने भी तुरंत ही कुमार विश्वास का धन्यवाद भी दिया...
Love bhai... https://t.co/Utu0E4MN9n
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 19, 2017
ध्यान रहे, इसी विवाद के बाद वेस्ट बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के सैयद शा अतेल अली अल कादरी ने सोनू निगम का सिर घुटवाकर, उन्हें जूतों की माला पहनाकर घुमाने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था, और बुधवार को सोनू निगम ने खुद ही अपने बाल कटवाकर उन्हें रकम देने की चुनौती दी थी, जिसके जवाब में कादरी ने कहा था, चूंकि सोनू ने सभी शर्तें पूरी नहीं की हैं, इसलिए उन्हें 10 लाख रुपये नहीं दिए जाएंगे...
इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी सोनू निगम का साथ देते हुए ट्वीट किया है, "@sonunigam जी की ट्वीट पर जिस तरीके से विरोध/फतवे जारी किए जा रहे हैं, लगता है, सही में इन्टॉलरेन्स बढ़ गई है..."
. @sonunigam जी की ट्वीट पर जिस तरीके से विरोध/फतवे जारी किये जा रहे है, लगता है सही में इन्टॉलरन्स बढ़ गई है। (1/2)
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) April 19, 2017
.@sonunigam आप उनसे सहमत/असहमत हो सकते है लेकिन उन्हें बोलने का मौका तो दीजिये और उन्होंने जो कहा किसी एक धर्म के लिए नही कहा,बल्कि सब धर्मों के लिए कहा
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) April 19, 2017
उन्होंने यह भी कहा कि भले ही लोग सोनू निगम से सहमत हों या नहीं, लेकिन उन्हें बोलने तो दिया जाना चाहिए, क्योंकि सोनू निगन ने जो कुछ भी कहा है, वह किसी एक नहीं, सभी धर्मों के लिए कहा था...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं