विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

अनुराग कश्यप ने किया सवाल- पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेजना क्‍या समस्‍या का समाधान है?

अनुराग कश्यप ने किया सवाल- पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेजना क्‍या समस्‍या का समाधान है?
अनुराग कश्‍यप का फाइल फोटो
मुंबई: अपने निर्देशक दोस्त करण जौहर के समर्थन में फिल्मकार अनुराग कश्यप आगे आए हैं और हैरानी जताई कि पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाकर आतंकवाद से किस तरह से मुकाबले की बात हो रही है.

कश्यप ने संवाददाताओं से कहा, ''करण जौहर ने बहुत अच्छी चीज कही है. अगर आप फवाद खान को वापस भेजना चाहते हैं तो ठीक है लेकिन इसके बाद आप और कौन सा कदम उठाएंगे? आप मुझे पांच ऐसे कदम के बारे में बताएं जो इसके बाद उठाया जाएंगे?’’

कश्यप ने इस मुद्दे पर पूछे जाने पर कहा , ''क्या उन्हें वापस भेजकर समस्या सुलझ जाएगी? उन्हें वापस भेजने के बाद आपका अगला कदम क्या होगा. कम से कम मुझे बताएं कि अगले पांच कदम कौन से होंगे.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुराग कश्‍यप, करण जौहर, फवाद खान, पाकिस्‍तानी कलाकार, Anurag Kashyap, Karan Johar, Fawad Khan, Pakistani Actor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com