विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2016

सुपरस्टार्स के साथ काम नहीं किए जाने के सवाल पर विद्या बालन का जवाब

सुपरस्टार्स के साथ काम नहीं किए जाने के सवाल पर विद्या बालन का जवाब
'कहानी 2' के एक दृश्य में विद्या बालन
मुंबई: फिल्म 'कहानी' में दमदार अभिनय करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन और निर्देशक सुजॉय घोष में खूब बनती हैं और दोनों अच्छे दोस्त हैं. अभिनेत्री ने कहा कि दोनों एक-दूसरे से लड़ना पसंद करते हैं. 'कहानी-2 : दुर्गा रानी सिंह' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर 'इश्क़िया' की अभिनेत्री ने कहा कि वह सच में सुजॉय की दूसरी फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गई थीं लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्हें विराम लेना पड़ा. विद्या के मुताबिक 'सुजॉय और मुझे एक-दूसरे से लड़ना पसंद है इसलिए या तो हम सच में झगड़ते हैं या फिर हम सच में फिल्म बनाने में कड़ी मेहनत करते हैं. इस दौरान, हम एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं.' उन्होंने बताया कि जब दोनों ने बात करना शुरू किया तो लगातार दो फिल्मों 'तीन' और 'कहानी-2' में काम किया.

विद्या (38) ने अधिकांश महिला केंद्रित फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्मों में कई कलाकार नहीं होने के सवाल पर कहा कि ऐसा शायद इसलिए होता है क्योंकि उन्हें अवसर नहीं मिला और वह अपने पैरों पर खुद खड़ा होना पसंद करती हैं. उन्होंने कहा 'मैं सफल होने के लिए किसी के कंधे का सहारा लेकर खड़ी नहीं होती. कृपया मेरे कहने का गलत मतलब नहीं निकाले. मैं अपने बलबूते खड़े होने पर गर्व महसूस करती हूं.' सुजॉय घोष निर्देशित 'कहानी-2 : दुर्गा रानी सिंह' में अभिनेता अर्जुन रामपाल भी हैं. फिल्म दो दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, सुजॉय घोष, Vidya Balan, Kahaani 2 Durga Rani Singh, Sujoy Ghosh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com