विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2012

शाहरुख खान को भी पसंद करती हैं कैटरीना कैफ

शाहरुख खान को भी पसंद करती हैं कैटरीना कैफ
मुंबई: अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा कि व्यावहारिक भद्रता भले ही पुराना हो गया हो, लेकिन सुपरस्टार शाहरुख खान की शिष्टता देखकर उन्हें काफी अच्छा लगता है।

28 वर्षीय अभिनेत्री ने सोमवार को फिल्म 'जब तक है जान' (जेटीएचजे) के प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, वह बहुत भद्र हैं। उनके दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले हैं। अगर आप उनके पास आएंगे, तो वह आपके लिए उठ खड़े होंगे और हमेशा छोटी-छोटी चीजों पर भी ध्यान देंगे। कार्यक्रम में उनके साथ शाहरुख भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा, जब हम फिल्म के 'इश्क शावा' गीत की शूटिंग कर रहे थे, तो बहुत ठंड थी। जैसे ही शूटिंग के बाद कट बोला गया, तो उन्होंने कहा, काश मेरे पास कम्बल होता। तुम्हें इन दिनों को अधिक नहीं झेलना पड़ेगा। व्यवहार में भद्रता चलन से बाहर हो गया है, इसलिए यह देखना काफी अच्छा लगा।

'जब तक है जान' दिवंगत यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म है। यश का इस महीने की 21 तारीख को डेंगू के चलते निधन हो गया।

फिल्म में अनुष्का शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। 'जब तक है जान' दीवाली के मौके पर प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Katrina Kaif, Shah Rukh Khan, कैटरीना कैफ, शाहरुख खान, Jab Tak Hai Jaan, जब तक है जान