 
                                            इरफान खान (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        अभिनेता इरफान खान का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह ऐसी महाशक्तियां हासिल करना चाहेंगे, जिनसे वह एडॉल्फ हिटलर जैसी सोच रखने वालों की सोच बदल सकें और टाइम ट्रेवल करने में सक्षम हों. इरफान ने कहा, 'मैं ऐसी शक्तियां चाहता हूं, जिससे मैं जब चाहूं मर सकूं और मौत के बाद की जिंदगी देख दोबारा इस जीवन में वापस आ सकूं.'
उन्होंने कहा, 'मैं टाइम ट्रेवल और शक्ति से लोगों की सोच बदलना चाहता हूं, जैसे अगर मेरे पास शक्ति होती तो मैं हिटलर के दिमाग को बदलता, उन्हें गांधीवाद का पालन करने के लिए मजबूर करता. यहां कई राजनीतिज्ञों का मैं दिमाग बदल सकता.'
उन्होंने यहां शुक्रवार को जॉनसन एंड मर्फी स्टोर के शुभारंभ पर यह बात कही. तिग्मांशु धूलिया और विशाल भारद्वाज के बीच पसंदीदा निर्देशक चुने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह बहुत मुश्किल सवाल है क्योंकि उनके लिए दोनों महत्वपूर्ण हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                उन्होंने कहा, 'मैं टाइम ट्रेवल और शक्ति से लोगों की सोच बदलना चाहता हूं, जैसे अगर मेरे पास शक्ति होती तो मैं हिटलर के दिमाग को बदलता, उन्हें गांधीवाद का पालन करने के लिए मजबूर करता. यहां कई राजनीतिज्ञों का मैं दिमाग बदल सकता.'
उन्होंने यहां शुक्रवार को जॉनसन एंड मर्फी स्टोर के शुभारंभ पर यह बात कही. तिग्मांशु धूलिया और विशाल भारद्वाज के बीच पसंदीदा निर्देशक चुने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह बहुत मुश्किल सवाल है क्योंकि उनके लिए दोनों महत्वपूर्ण हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
