विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2015

फिल्म प्रमोशन में भी काम आया दीपिका का आइडिया

फिल्म प्रमोशन में भी काम आया दीपिका का आइडिया
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब फिल्म प्रचार में भी योगदान देने लगी हैं। वो सिर्फ मीडिया को इंटरव्यू ही नहीं बल्कि नए आइडिया भी देने लगी हैं। फिल्म 'पीकू' के प्रमोशन के लिए दीपिका ने एक योजना बनाई और उसे मान लिया गया।

दीपिका की इस योजना के मुताबिक फिल्म के सभी सितारे यानी दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफान खान अपनी फिल्म 'पीकू' के ट्रेलर पर चर्चा करेंगे। ट्रेलर की अच्छाइयों और बुराइयों पर बहस करेंगे और ये चर्चा कैमरे में कैद की जाएगी। उसके बाद इसका एक टीजर बनाकर फिल्म के ट्रेलर के साथ चलाया जाएगा। ये टीजर थोड़े मजाकिया अंदाज का भी होगा, क्योंकि फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण बाप बेटी के किरदार में हैं और फिल्म की कहानी से लेकर इनके किरदार थोड़े हलके-फुल्के अंदाज के हैं।

जैसे ही दीपिका ने अपनी फिल्म की टीम को ये आइडिया सुनाया, उन्हें बेहद पसंद आया और फिल्म के निर्देशक सुजीत सरकार की तरफ से इसे फौरन अमल में लाने की हिदायत दे दी गई। फिल्म 'पीकू' का ट्रेलर 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' के साथ चलाया जाएगा जिसमें 'पीकू' की टीम का ये टीजर भी साथ में चलेगा।

इस खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म के निर्देशक सुजीत सरकार ने बताया कि "दीपिका पादुकोण ने अपना ये आइडिया हमें बताया, जो हमें बेहद पसंद आया। ये आइडिया और टीजर अलग और हटके है। हमने अपनी टीम को इस आइडिया पर काम करने को कह दिया है। देखते हैं कि दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया आती है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, फिल्म, पीकू, बॉलीवुड, Deepika Padukone, Piku, Amitabh Bachchan, Bollywood, Irfan Khan