विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2015

सोहा और कुणाल बोले, हम लिव-इन रिलेशनशिप का समर्थन नहीं करते

सोहा और कुणाल बोले, हम लिव-इन रिलेशनशिप का समर्थन नहीं करते
बेंगलुरु: लिव-इन रिलेशनशिप की अवधारणा भले ही उनके संबंधों के लिए रही हो, लेकिन बॉलीवुड के नवविवाहित दंपति सोहा अली खान और कुणाल खेमू इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि यह दूसरों के लिए भी सफल रहेगा और उनका मानना है कि लोगों को दूसरों की नकल करने की बजाय अपना तरीका ढूंढना चाहिए।

इस बाबत उन्होंने कहा, 'हम लोगों के लिए लिव-इन रिलेशनशिप का समर्थन नहीं करते, लेकिन हमारे लिए यह शादी करने से पहले बेहद शानदार रहा।'

कुणाल ने कहा कि साथ-साथ रहने की इस अवधि में उन्हें सोहा को बेहतर तरीके से जानने और समझने में मदद मिली, लेकिन लोगों को अपने जीवन का अपना अलग रास्ता तैयार करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लिव-इन रिलेशनशिप, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, लिव-इन रिलेशनशिप का समर्थन, Live-in Relationship, Soha Ali Khan, Live-in Relationship Supporting, Kunal Khemu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com