विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

‘‘नो स्मोकिंग’’ विज्ञापन में नजर आएंगे विवेक ओबेरॉय

‘‘नो स्मोकिंग’’ विज्ञापन में नजर आएंगे विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (फाइल फोटो)
मुंबई: कई तंबाकू विरोधी अभियान का हिस्सा रह चुके अभिनेता विवेक ओबेरॉय ‘नो स्मोकिंग’ पर आधारित एक विज्ञापन में नजर आएंगे। विवेक ‘नो स्मोकिंग’ विज्ञापन में अभिनय करने के साथ-साथ इसका निर्माण भी कर रहे हैं। इस विज्ञापन को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा।

विज्ञापन को विभिन्न सिनेमाघरों में भी चलाने की उम्मीद कर रहे हैं। वह विज्ञापन को विभिन्न सिनेमाघरों में भी चलाने की उम्मीद कर रहे हैं।

विवेक ने एक बयान में कहा, ‘‘तंबाकू और धूम्रपान से होने वाले नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती। मैं कई वर्षों से कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (सीपीएए) के साथ काम कर रहा हूं। मैं इस विज्ञापन के साथ तंबाकू के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ा रहा हूं।’’ फिल्म ‘‘शूटआउट एट लोखंडवाला’’ के अभिनेता कई तंबाकू विरोधी अभियान का हिस्सा रह चुके हैं।

(इनपुट एजेंसी से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विवेक ओबरॉय, विज्ञापन, नो स्‍मोकिंग, Actor Vivek Oberoi, Commercial, No Smoking
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com