
डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोशूट में भी पहली बार नजर आईं थीं दिशा पटानी.
नई दिल्ली:
एक्ट्रेस दिशा पटानी वैसे तो अक्सर सुर्खियों में छायी रहती हैं, लेकिन इस बार दिशा के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वो भी पुराने. जी हां, दरअसल यह फोटो उनके किसी हालिया फोटोशूट के नहीं बल्कि काफी पुराने फोटोशूट के हैं. खबरों की मानें तो फिल्म 'एम एस धोनी' में नजर आ चुकी दिशा पटानी का यह फोटोशूट तब का है जब वह सिर्फ 17 साल की थीं. दिशा पटानी के फैनक्लब ने यह पुराने फोटो शेयर किए हैं और इनका दावा है कि यह दिशा पटानी का सबसे पहला फोटोशूट है. इन फोटो में देखकर भी समझ आ रहा है कि यह किसी मंहगे फोटो स्टूडियो के फोटो नहीं हैं. दिशा को इन फोटो में पहचानना शायद आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है कि क्योंकि 24 सला की एक्ट्रेस इनमें काफी अलग दिखाई दे रही हैं.
आप भी देखें दिशा का यह फोटोशूट -
दिशा पटानी हाल ही में आईपीएल की ऑपनिंग सेरेमनी में डांस करते हुए नजर आईं थीं. दिशा का आईपीएल से जुड़ने का यह पहला साल था और वह इसके लिए काफी एक्साइटेड थीं. यहां तक की इस परफॉर्मेंस के लिए दिशा ने अपना डांस भी खुद ही कॉरियोग्राफ किया था. यहां आप दिशा पटानी के नए फोटोशूट और उनका नया लुक भी देख सकते हैं.
दिशा पटानी ने 2015 में तेलगु फिल्म 'लोफर' से अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की है. जिसके अगले ही साल वह सुशांत सिहं राजपूत के साथ, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म में नजर आईं. दिशा ने धोनी की पहली गर्लफ्रेंड प्रियंका झा का किरदार निभाया था जिसकी मौत एक रोड एक्सिडेंट में हो गई थी. हाल ही में दिशा जैकी चैन अभिनीत फिल्म 'कुंग फू योगा' में भी नजर आई थीं.
आप भी देखें दिशा का यह फोटोशूट -
दिशा पटानी हाल ही में आईपीएल की ऑपनिंग सेरेमनी में डांस करते हुए नजर आईं थीं. दिशा का आईपीएल से जुड़ने का यह पहला साल था और वह इसके लिए काफी एक्साइटेड थीं. यहां तक की इस परफॉर्मेंस के लिए दिशा ने अपना डांस भी खुद ही कॉरियोग्राफ किया था. यहां आप दिशा पटानी के नए फोटोशूट और उनका नया लुक भी देख सकते हैं.
दिशा पटानी ने 2015 में तेलगु फिल्म 'लोफर' से अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की है. जिसके अगले ही साल वह सुशांत सिहं राजपूत के साथ, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म में नजर आईं. दिशा ने धोनी की पहली गर्लफ्रेंड प्रियंका झा का किरदार निभाया था जिसकी मौत एक रोड एक्सिडेंट में हो गई थी. हाल ही में दिशा जैकी चैन अभिनीत फिल्म 'कुंग फू योगा' में भी नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं