विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2012

विपुल मेहता ने जीता ‘इंडियन आइडल 6’ का खिताब

विपुल मेहता ने जीता ‘इंडियन आइडल 6’ का खिताब
मुंबई: विपुल मेहता ने इंडियन आइडल के छठे सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में तीन प्रतिभागी थे। तीनों प्रतिभागी पंजाब के थे। विपुल मेहता, देवेंद्र पाल सिंह और अमित कुमार फाइनल में पहुंचे थे।

विपुल को 50 लाख रुपये का नकद इनाम, एक निसान माइक्रा कार और एक सुजुकी हयाते मोटरसाइकिल मिली।

विपुल आठ साल की उम्र से शास्त्रीय संगीत सीख रहे हैं और जनसंचार में उन्होंने स्नातक की उपाधि हासिल की है। वह साउन्ड इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं।

वह एक अन्य रिएल्टी शो ‘वॉइस ऑफ इंडिया’ (सीजन 2) में फाइनलिस्ट रह चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विपुल मेहता, Vipul Mehta, Indian Idol 6, इंडियन आइडल 6
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com