अभिनेता विनय पाठक बोले, 'रिलीज के लिए छोटी फिल्मों को ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है'

अभिनेता विनय पाठक बोले, 'रिलीज के लिए छोटी फिल्मों को ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है'

दो सिंतबर को रिलीज हो रही है विनय पाठक की 'आइलैंड सिटी.' (फाइल फोटो)

मुंबई:

बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता विनय पाठक समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म 'आईलैंड सिटी' में दिखाई देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि छोटी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है. उन्होंने आईएएनएस से कहा, "अधिकांश छोटी फिल्मों को रिलीज के लिए संघर्ष करना पड़ता है और अगर वे रिलीज हो जाती हैं तो भी देखी नहीं जाती हैं. हमारे देश में अच्छी फिल्में बनती हैं, लेकिन उन्हें रिलीज होने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, क्योंकि जनता का एक बड़ा वर्ग सिनेमाघरों में मुख्यधारा की फिल्में देखना पसंद करता है."

'आईलैंड सिटी' को रुचिका ओबेरॉय पहली बार निर्देशित कर रही हैं. इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर साल 2015 में 72वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है. विनय सारा श्रेय रुचिका को ही देते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस शानदार फिल्म की कहानी को रुचिका ने लिखा भी है.

दो सितंबर को रिलीज होने वाली 'आईलैंड सिटी' में तनिष्ठा चटर्जी, अमृता सुभाष और चंदन रॉय ने भी काम किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com