पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री सयाली भगत...
नई दिल्ली:
शादी कर दिल्ली में बस चुकीं पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री सयाली भगत कहती हैं कि दिल्ली में बसने के बाद से वह ज्यादा सतर्क हो गई हैं और शाम के वक्त घर से बाहर जाते हुए काफी ज्यादा सावधानी बरतती हैं।
सयाली ने बताया, "मैं दिल्ली में शाम के वक्त बाहर जाने के वक्त ज्यादा सावधानी बरतती हूं। अपने स्थान की जानकारी परिवार को देने के लिए मैं अपना फोन चार्ज रखती हूं और हर चीज का ख्याल रखती हूं। मुझे मुंबई में इतना डर नहीं लगता था। हां, यहां सतर्कता बढ़ गई है।"
उन्होंने दिल्ली के व्यवसायी नवनीत प्रताप सिंह से डेढ़ साल पहले शादी की थी, लेकिन उनका कहना है कि अभी भी उनका हनीमून पीरियड चल रहा है।
सयाली ने कहा, "यह अरेंज मैरेज थी, लेकिन हमें शादी के लिए तैयार होने में आठ से नौ महीने लगे। हम अभी भी एक-दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे पति बॉलीवुड प्रशंसक नहीं है और मुझे मिलने से पहले मुझे जानते तक नहीं थे। उन्हें टेनिस खेलने, दोस्तों के साथ घूमने और यात्रा करने में रुचि है।"
सयाली अपने करियर के बारे में कहती हैं कि वह फिलहाल कई फिल्मों पर काम कर रही हैं।
सयाली ने बताया, "मैं दिल्ली में शाम के वक्त बाहर जाने के वक्त ज्यादा सावधानी बरतती हूं। अपने स्थान की जानकारी परिवार को देने के लिए मैं अपना फोन चार्ज रखती हूं और हर चीज का ख्याल रखती हूं। मुझे मुंबई में इतना डर नहीं लगता था। हां, यहां सतर्कता बढ़ गई है।"
उन्होंने दिल्ली के व्यवसायी नवनीत प्रताप सिंह से डेढ़ साल पहले शादी की थी, लेकिन उनका कहना है कि अभी भी उनका हनीमून पीरियड चल रहा है।
सयाली ने कहा, "यह अरेंज मैरेज थी, लेकिन हमें शादी के लिए तैयार होने में आठ से नौ महीने लगे। हम अभी भी एक-दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे पति बॉलीवुड प्रशंसक नहीं है और मुझे मिलने से पहले मुझे जानते तक नहीं थे। उन्हें टेनिस खेलने, दोस्तों के साथ घूमने और यात्रा करने में रुचि है।"
सयाली अपने करियर के बारे में कहती हैं कि वह फिलहाल कई फिल्मों पर काम कर रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sayali Bhagat, Bollywood, Bollywood Actress, Delhi, Mumbai, Former Miss India, Vigilance, Women Safety In Delhi, सयाली भगत, बॉलीवुड, बॉलीवुड अभिनेत्री सयाली भगत, पूर्व मिस इंडिया, विजिलेंस, महिला सुरक्षा, दिल्ली, मुंबई