विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2015

'हम पांच' के बाद फिल्मों में आने वालीं विद्या बालन, फिर से दिखेंगी छोटे पर्दे पर

'हम पांच' के बाद फिल्मों में आने वालीं विद्या बालन, फिर से दिखेंगी छोटे पर्दे पर
विद्या बालन (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। टीवी पर विद्या की वापसी करीब 2 दशक बाद होगी। विद्या टीवी पर चैट शो होस्ट करेंगी जिसमें अलग-अलग क्षेत्र की बड़ी-बड़ी हस्तियों के इंटरव्यू होंगे।

विद्या को इस शो के लिए विदेशी निर्माता या विदेशी संस्था टीईडी ने संपर्क किया है। ये टॉक शो भी अमेरिकन शो से प्रेरित होगा। इसके हिंदी संस्करण के लिए विद्या से कई महीनों से बातचीत चल रही थी। मगर अब लग रहा है कि विद्या इस शो की होस्ट बनने के लिए तैयार हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि इसके प्रसारण के लिए टीईडी अब चैनल के साथ बातचीत कर रहा है। इधर, विद्या इस शो के लिए काफी उत्साहित हैं, क्योंकि वो अलग अलग हस्तियों से अलग अलग किस्म की बातें और इंटरव्यू करेंगी।

इस टॉक शो के फॉर्मेट में मुलाकात, इनफार्मेशन के साथ साथ मनोरंजन का भी ध्यान रखा जा रहा है। गौरतलब है कि विद्या ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में मशहूर टीवी धारावाहिक 'हम पांच' से की थी। उसके बाद वो फिल्मों में आईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, विद्या बालन, टीवी पर चैट शो, Bollywood, Vidya Balan, TV Chat Show
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com