विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2012

मेरी बेटी जन्म से अभिनेत्री है : विद्या के पिता

मेरी बेटी जन्म से अभिनेत्री है : विद्या के पिता
मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन के पिता का कहना है कि उनकी बेटी जन्म से ही अभिनेत्री है। साथ ही वह 'द डर्टी पिक्चर' (टीडीपी) में अपनी बेटी के काम से खासे प्रभावित हैं।

विद्या के पिता पीआर बालन ने एक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों को बताया, "मैंने 26 नवम्बर 2011 को विद्या के पास एक संदेश भेजा था कि वह जन्म से ही अभिनेत्री है। दो दिसम्बर 2011 को एक नई अभिनेत्री फिर से जन्म लेगी। मुझे तुम पर गर्व है, मुझे टीडीपी में कुछ भी अश्लील नहीं लगा।"

पिछले वर्ष प्रदर्शित 'द डर्टी पिक्चर' दक्षिण फिल्मों की दिवंगत अभिनेत्री सिल्क स्मिता की अनौपचारिक जीवनी है। फिल्म में विद्या ने उन्हीं का किरदार निभाया है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। बालन ने कहा कि वह जानते थे कि फिल्म सुपरहिट होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bollywood, Vidya Balan, बॉलीवुड, विद्या बालन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com