विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2014

नरेंद्र मोदी का वेश नहीं धर पाने से दुखी विद्या बालन

नरेंद्र मोदी का वेश नहीं धर पाने से दुखी विद्या बालन
फाइल फोटो
कोलकाता:

विरोध प्रदर्शनों की वजह से वड़ोदरा में नरेंद्र मोदी का वेश नहीं धर पाने से दुखी अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि ऐसा करके वह सिर्फ प्रधानमंत्री को सम्मान देना चाहती थीं।

बालन ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहती। जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं महान प्रधानमंत्री को उनके शहर वड़ोदरा में सिर्फ सम्मान देना चाहती थी। मैं किसी भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी, इसलिए मैंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया।'

अपनी नई फिल्म 'बॉबी जासूस' के प्रोमोशन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कल वड़ोदरा पहुंची। वहां उन्हें मोदी का वेश धर कर एक चाय की दुकान सहित अन्य जगहों पर जाना था, लेकिन इसके खिलाफ प्रदर्शन के कारण विद्या ने इस विचार को स्थगित कर दिया।

विद्या की फिल्म 'बॉबी जासूस' अगले शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इसमें उन्होंने 12 अलग-अलग लुक में काम किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, अभिनेत्री विद्या बालन, बॉबी जासूस, नरेंद्र मोदी, मोदी का वेश, Vidya Balan, Bobby Jasoos, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com